भारत में लॉन्च हो गई New Vaccine, तुरंत जानें किसे लगेगी, क्यों है यह खास और कितने में मिलेगी ये डोज?

Edited By Updated: 09 Jan, 2026 09:57 AM

india wins big against hepatitis e

भारत में लिवर से जुड़ी बीमारियों और दूषित पानी से होने वाले संक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। हैदराबाद की दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr. Reddy’s) ने देश में हेपेटाइटिस ई की रोकथाम के लिए 'Hevaxin' वैक्सीन लॉन्च कर दी है। यह...

Big health update : भारत में लिवर से जुड़ी बीमारियों और दूषित पानी से होने वाले संक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। हैदराबाद की दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr. Reddy’s) ने देश में हेपेटाइटिस ई की रोकथाम के लिए 'Hevaxin' वैक्सीन लॉन्च कर दी है। यह कदम भारत में लिवर फेलियर और गर्भवती महिलाओं में होने वाली मौतों को रोकने में गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

हेपेटाइटिस ई: एक खामोश खतरा

हेपेटाइटिस ई एक वायरल संक्रमण है जो मुख्य रूप से दूषित पानी और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों के कारण फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार हर साल लगभग 2 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में आते हैं, जिनमें से 70,000 की मौत हो जाती है। यह वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक है जिससे सालाना करीब 3,000 गर्भपात होते हैं। देश में 'एक्यूट लिवर फेलियर' के 15 से 45% मामलों के पीछे यही अकेला वायरस जिम्मेदार होता है।

PunjabKesari

Hevaxin वैक्सीन: जरूरी जानकारी

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में मुख्य बातें:

PunjabKesari

लक्षण और पहचान (Symptoms)

हेपेटाइटिस ई के लक्षण संक्रमण के कुछ समय बाद दिखाई देते हैं:

  1. पीलिया (Jaundice): त्वचा और आंखों का पीला होना।

  2. पेशाब का रंग: गहरे पीले या भूरे रंग का पेशाब आना।

  3. पाचन: उल्टी, पेट दर्द और भूख न लगना।

  4. अन्य: तेज थकान, जोड़ों में दर्द और हल्का बुखार।

PunjabKesari

बचाव के तरीके: खुद को कैसे सुरक्षित रखें?

वैक्सीन के अलावा अपनी जीवनशैली में ये बदलाव लाना जरूरी है:

  • सुरक्षित पेयजल: हमेशा उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी पिएं।

  • साफ-सफाई: भोजन से पहले और शौचालय के बाद हाथ अच्छी तरह धोएं।

  • टीकाकरण: यदि आप उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में रहते हैं तो डॉक्टर की सलाह पर 'Hevaxin' का कोर्स पूरा करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!