Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 Dec, 2025 03:53 PM

IDFC First Bank ने अपने प्राइवेट बैंकिंग ग्राहकों के लिए एक नया मेटल क्रेडिट कार्ड ‘गज:’ लॉन्च किया है। यह कार्ड खास तौर पर हाई-नेट-वर्थ (HNI) ग्राहकों के लिए बनाया गया है और केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिन्हें बैंक की ओर से निमंत्रण दिया जाएगा।
नेशनल डेस्क: IDFC First Bank ने अपने प्राइवेट बैंकिंग ग्राहकों के लिए एक नया मेटल क्रेडिट कार्ड ‘गज:’ लॉन्च किया है। यह कार्ड खास तौर पर हाई-नेट-वर्थ (HNI) ग्राहकों के लिए बनाया गया है और केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिन्हें बैंक की ओर से निमंत्रण दिया जाएगा।
बैंक के अनुसार, ‘Gaj': Credit card उसकी प्रीमियम मेटल कार्ड सीरीज अश्व-मयूर-गज: का सबसे खास हिस्सा है। संस्कृत में ‘गज:’ का अर्थ हाथी होता है, जो शक्ति, बुद्धिमत्ता, स्थिरता और राजसी शान का प्रतीक माना जाता है।
यह कार्ड आम क्रेडिट कार्ड्स से अलग है। इसे धातु से तैयार किया गया है और इसमें दो हाथियों का खास डिजाइन दिया गया है। कार्ड की जॉइनिंग और सालाना फीस 12,500 रुपये है, जिस पर जीएसटी अलग से लगेगा।
कार्डधारकों को 12,500 Reward Points भी मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल IDFC First Bank ऐप पर यात्रा टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है। हर Reward Point की कीमत एक रुपये के बराबर होगी। इसके अलावा, इस कार्ड पर विदेशी मुद्रा विनिमय शुल्क शून्य रहेगा और ग्राहकों को प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएं भी मिलेंगी।
बैंक के Credit Card, Fastag और लॉयल्टी प्रमुख शिरीष भंडारी ने कहा कि ‘Gaj:’ Credit Card भारत की विरासत और उसकी ताकत को दर्शाता है। यह कार्ड आधुनिक भारतीयों की समझदारी और आत्मविश्वास को दिखाने का प्रतीक है।