Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Jun, 2025 12:35 AM

गुजरात टाइटंस की टीम इस बार आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना पाई, लेकिन उसके युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने पूरे सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की।
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में भले ही गुजरात टाइटंस फाइनल में जगह नहीं बना सकी, लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पूरे सीजन अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। इस सीजन का खिताब जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार जीता, वहीं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के नाम रहीं, जो टीम की व्यक्तिगत सफलता को दिखाता है। गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप पर बाजी मारी है।
दमदार बल्लेबाजी से छोड़ी छाप
साई सुदर्शन ने इस सीजन 15 मैचों में बल्लेबाजी की और शानदार 759 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट रहा 156.17 और औसत रहा 54.21। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए। शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने गुजरात को कई बार मजबूत शुरुआत दी।
एलिमिनेटर में भी लड़ा, लेकिन टीम हार गई
गुजरात टाइटंस का सफर एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के साथ खत्म हुआ। इस मुकाबले में भी सुदर्शन ने 80 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
कोहली और सूर्यकुमार भी थे ऑरेंज कैप की रेस में
ऑरेंज कैप की दौड़ में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे।
- कोहली ने 15 पारियों में 657 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट था 144.71। उन्होंने फाइनल में 43 रन बनाए, लेकिन सुदर्शन को पीछे नहीं छोड़ सके और तीसरे नंबर पर रहे।
- मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 717 रन बनाए और दूसरे स्थान पर रहे।