सिर्फ ₹121 रोजाना बचाकर बेटी के लिए तैयार करें 27 लाख, LIC की कन्यादान पॉलिसी से हर पिता बने बेफिक्र

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 01:38 PM

lic kanyadan policy  lic policyholder daughter marriage

बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए बड़ा फंड जुटाना अब भारी भरकम खर्च या जटिल प्लानिंग की बात नहीं रही। LIC की खास ‘कन्यादान पॉलिसी’ के जरिए आप रोजाना केवल ₹121 की छोटी बचत से 25 साल के अंदर करीब 27 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं। यह योजना न...

नेशनल डेस्क:  बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए बड़ा फंड जुटाना अब भारी भरकम खर्च या जटिल प्लानिंग की बात नहीं रही। LIC की खास ‘कन्यादान पॉलिसी’ के जरिए आप रोजाना केवल ₹121 की छोटी बचत से 25 साल के अंदर करीब 27 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं। यह योजना न केवल आपकी बचत को मजबूत करती है, बल्कि बीमा सुरक्षा भी प्रदान करती है, जिससे आप भविष्य की अनिश्चितताओं से भी निश्चिंत रह सकते हैं। बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए ये एक आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका साबित हो सकता है।

क्या है LIC की कन्यादान पॉलिसी?
यह एक एंडोमेंट पॉलिसी है जो बचत और बीमा दोनों का मिश्रण प्रदान करती है। पॉलिसीधारक को तय अवधि में प्रीमियम भरना होता है, और अवधि पूरी होने पर एक बड़ा रकम मिलती है जिसे बेटी के पढ़ाई, शादी या करियर की शुरुआत के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात यह है कि प्रीमियम केवल 22 साल तक देना होता है, जबकि मैच्योरिटी राशि 25 साल बाद मिलती है।

निवेश और लाभ का कैलकुलेशन
अगर आप रोजाना ₹121 बचाते हैं, तो महीने में लगभग ₹3,600 का निवेश होगा। 25 साल की अवधि में इस निवेश से आपको मैच्योरिटी पर लगभग ₹27 लाख की रकम मिलेगी। यह राशि बेटी के सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण मदद करेगी।

सुरक्षा के अतिरिक्त फायदे
पॉलिसी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि अगर पॉलिसीधारक पिता की इस दौरान मृत्यु हो जाती है, तो LIC बाकी के प्रीमियम भर देती है। यानी परिवार को आगे आर्थिक बोझ नहीं झेलना पड़ता। इसके अलावा, अगर पिता की मृत्यु दुर्घटना के कारण होती है, तो परिवार को ₹10 लाख तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी मिलती है। फिर भी बेटी को समय पर पॉलिसी की पूरी मैच्योरिटी राशि प्राप्त होती है।

कौन ले सकता है यह पॉलिसी?
इस योजना के लिए पिता की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए और बेटी कम से कम 1 साल की हो। यह योजना उन परिवारों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है जिनकी आय सीमित है, लेकिन वे अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!