Edited By Ramanjot,Updated: 29 Jan, 2026 10:39 PM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार आकस्मिक निधन के कारण अब राज्य में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार आकस्मिक निधन के कारण अब राज्य में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। 28 जनवरी 2026 को मुंबई से बारामती जा रहे चार्टर्ड प्लेन (Learjet 45) के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे में अजित पवार सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई। वे 66 वर्ष के थे और इस दुर्घटना ने राजनीति तथा प्रशासनिक स्तर पर गहरा शोक पैदा कर दिया है।
29 जनवरी 2026 को बारामती में राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने मुखाग्नि दी। इस दौरान बारामती और पूरे महाराष्ट्र में शोक की गहरी लहर देखी गई। प्रशासन और जांच एजेंसियां इस विमान हादसे की कारणों की विस्तृत जांच कर रही हैं ताकि स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा सके।
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में बदलाव
अजित पवार के निधन के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 जिला परिषदों और उनसे जुड़ी 125 पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया है। पहले यह चुनाव 5 फरवरी 2026 को मतदान और 7 फरवरी 2026 को मतगणना के लिए तय थे। अब revised schedule के अनुसार मतदान 7 फरवरी 2026 (सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक),मतगणना 9 फरवरी 2026 (सुबह 10 बजे से) चुनाव प्रचार अब 5 फरवरी 2026 रात 10 बजे तक ही जारी रहेगा।
जिलाधिकारी 31 जनवरी 2026 को संशोधित कार्यक्रम जारी करेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी। निर्वाचित सदस्यों के नाम 11 फरवरी 2026 तक राजपत्र में प्रकाशित किए जाएंगे।
चुनाव प्रक्रिया पर असर
13 जनवरी 2026 को घोषित चुनाव कार्यक्रम में नामांकन, चिन्ह आवंटन जैसे आवश्यक चरण पहले ही पूरे हो चुके थे। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही 31 जनवरी 2026 के बाद केवल दो हफ्तों का विस्तार दिया था, लेकिन अजित पवार के निधन के कारण यह संशोधन आवश्यक हो गया।
राजनीतिक परिदृश्य पर संभावित असर
अजित पवार NCP के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता थे, जिन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके निधन से राज्य के राजनीतिक समीकरणों में बदलाव संभव है। उनके जाने से नेतृत्व और राजनीतिक स्थिरता को लेकर कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।