Edited By Shubham Anand,Updated: 15 Oct, 2025 05:37 PM

बिहार विधानसभा चुनाव में 25 वर्षीय गायिका मैथिली ठाकुर को बीजेपी ने मधुबनी जिले की अलीनगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। मैथिली ने नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मुलाकात की और कहा कि वह राजनीति खेलने नहीं, बल्कि बदलाव लाने आई हैं। अपनी संगीत...
नेंशनल डेस्क : बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में होने वाले मतदान की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच, मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की खबर ने सुर्खियां बटोरी हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को मधुबनी जिले की अलीनगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। मैथिली ने कहा, “मैं राजनीति खेलने नहीं, बल्कि बदलाव लाने आई हूं।”
मैथिली का संगीत से सियासत तक का सफर
मधुबनी के बेनीपट्टी गांव की रहने वाली मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज से देश-विदेश में ख्याति अर्जित की है। दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने वाली मैथिली ने बचपन से ही संगीत में रुचि दिखाई और इसे अपनी पहचान बना लिया। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति शुरू में कमजोर थी, लेकिन मेहनत और लगन से मैथिली आज करोड़ों की मालकिन हैं।
म्यूजिक और सोशल मीडिया से मोटी कमाई
मैथिली ने रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ से अपनी पहचान बनाई और फिर सोशल मीडिया पर अपने गीतों के वीडियो साझा कर स्टार सिंगर बन गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक शो के लिए 5 से 7 लाख रुपये चार्ज करती हैं और महीने में 12 से 15 शो करती हैं। इससे उनकी मासिक कमाई 90 लाख से 1 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, उनके यूट्यूब वीडियो पर लाखों-करोड़ों व्यूज आते हैं, जिससे सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें मोटी कमाई होती है।
अलीनगर सीट पर जातीय समीकरण का लाभ
25 वर्षीय मैथिली ठाकुर की उम्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त है। अलीनगर सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं का अच्छा प्रभाव है, जो उनके पक्ष में जा सकता है। मैथिली ने कहा, “मैं अपने गांव से चुनाव लड़ना चाहती हूं, जहां मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।” बीजेपी ने भी अलीनगर सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
सियासी गलियारों में चर्चा
मैथिली की नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मुलाकात ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। उनकी लोकप्रियता और युवा छवि को देखते हुए बीजेपी उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में पेश कर रही है। मैथिली का कहना है कि वह अपने क्षेत्र में विकास और बदलाव के लिए काम करना चाहती हैं।