Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 May, 2025 06:31 PM

भारत ने मालदीव के पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की अल्पकालिक ऋण सुविधा (ट्रेजरी बिल) को एक और साल के लिए आगे बढ़ाकर महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता दी है। मालदीव सरकार ने कहा कि इस कदम से आर्थिक मजबूती के लिए राजकोषीय सुधारों को लागू करने के उसके मौजूदा...
नेशनल डेस्क: भारत ने मालदीव के पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की अल्पकालिक ऋण सुविधा (ट्रेजरी बिल) को एक और साल के लिए आगे बढ़ाकर महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता दी है। मालदीव सरकार ने कहा कि इस कदम से आर्थिक मजबूती के लिए राजकोषीय सुधारों को लागू करने के उसके मौजूदा प्रयासों को मदद मिलेगी।
मालदीव सरकार के अनुरोध पर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मालदीव के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के सरकारी ट्रेजरी बिल को एक और वर्ष के लिए खरीदा है। मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। भारत सरकार मार्च, 2019 से एसबीआई द्वारा ऐसे कई ट्रेजरी बिल को खरीदने की सुविधा दे रही है। इन्हें सालाना आधार पर ब्याज मुक्त रूप से मालदीव सरकार आगे बढ़ा रही है।
बयान में कहा गया, ‘‘ऐसा मालदीव को आपातकालीन वित्तीय सहायता के रूप में एक विशेष सरकारी व्यवस्था के तहत किया गया है।'' मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने अपने देश को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता देने के लिए भारत और विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार व्यक्त किया।