Edited By Rohini Oberoi,Updated: 02 Jun, 2025 03:24 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा खतरनाक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी साँसें थम जाएँगी। यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले का बताया जा रहा है जहाँ एक शख्स को बाढ़ के उफनते पानी में आधे डूबे एक संकरे सस्पेंशन पुल को रस्सी के सहारे...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा खतरनाक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी साँसें थम जाएँगी। यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले का बताया जा रहा है जहाँ एक शख्स को बाढ़ के उफनते पानी में आधे डूबे एक संकरे सस्पेंशन पुल को रस्सी के सहारे लटक कर पार करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नीचे बहती नदी पूरे उफान पर है और हर कदम मौत को मात देने जैसा प्रतीत हो रहा है। जिसने भी यह नज़ारा देखा उसने शख्स की हिम्मत को सलाम किया वहीं कुछ लोगों ने इसे मूर्खतापूर्ण हरकत भी बताया।
नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश और तबाही का मंजर
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश और पड़ोसी राज्य असम में इस समय भारी बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई हुई है। अरुणाचल में हाल ही में भूस्खलन के कारण नौ लोगों की जान चली गई जबकि असम में लगभग 1,500 पर्यटक बाढ़ और खराब मौसम के कारण फंसे हुए हैं। अंजॉ जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में जहाँ बुनियादी ढाँचा पहले से ही कमजोर है मानसून की बारिश ने स्थिति को और भी बदतर कर दिया है।
कनेक्टिविटी का एकमात्र जरिया: मौत का पुल
वीडियो में दिखाया गया सस्पेंशन पुल जो संभवतः बाँस और रस्सियों से बना है इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी का एकमात्र साधन प्रतीत होता है। ऐसे पुल अक्सर मानसून की भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जिससे स्थानीय निवासियों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदियों को पार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह वीडियो इस क्षेत्र की विकट परिस्थितियों को दर्शाता है जहाँ लोगों को रोज़मर्रा के काम के लिए भी अपनी जान दांव पर लगानी पड़ती है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच एक बड़ी बहस छेड़ दी है। जहाँ कुछ लोग इस व्यक्ति की हिम्मत और दृढ़ता की तारीफ कर रहे हैं वहीं अन्य लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि साल 2025 में भी लोगों को ऐसी खतरनाक परिस्थितियों का सामना क्यों करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सरकार से सुदूर क्षेत्रों में बेहतर सड़कों, मजबूत पुलों और प्रभावी आपदा प्रबंधन की तत्काल मांग की है। एक यूजर ने लिखा, यह साहस प्रेरणादायक है लेकिन यह शर्मनाक है कि हमारे लोग अभी भी ऐसी जोखिम भरी यात्राएँ करने को मजबूर हैं। एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, पार्टियाँ बस इन लोगों से वोट लेती हैं अपनी सरकार बनाती हैं और इन्हें भूल जाती हैं।
यह वीडियो केवल एक शख्स की बहादुरी का नहीं बल्कि दूरदराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और वहाँ के निवासियों की चुनौतियों का भी प्रतीक बन गया है।