Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 Dec, 2025 08:48 AM

बिहार के जमुई जिले में देर रात एक भीषण रेल दुर्घटना हुई जिसमें सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड पर रात करीब 12 बजे हुआ। गनीमत यह रही कि यह एक मालगाड़ी थी वरना किसी बड़ी जनहानि से इनकार...
Big railway accident : बिहार के जमुई जिले में देर रात एक भीषण रेल दुर्घटना हुई जिसमें सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड पर रात करीब 12 बजे हुआ। गनीमत यह रही कि यह एक मालगाड़ी थी वरना किसी बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था।

बधुआ नदी के पुल पर मची तबाही
हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी पर बने पुल नंबर 676 को पार कर रही थी। मालगाड़ी की कुल 17 बोगियां पटरी से उतर गईं। जोरदार झटके के साथ 3 डिब्बे सीधे नदी में जा गिरे। 12 डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए जबकि 2 बोगियां पलट गईं। पटरी पर हर तरफ सीमेंट के कट्टे बिखर गए।

बचाव कार्य और जांच के आदेश
हादसे के तुरंत बाद पायलट ने इंजन रोककर अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी (GRP) और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची।
-
क्रेन से रेस्क्यू: भारी मशीनों और क्रेन की मदद से नदी में गिरे डिब्बों को निकालने और पटरी साफ करने का काम शुरू किया गया।
-
रूट प्रभावित: इस मुख्य रेल खंड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को झाझा और जसीडीह स्टेशनों पर ही रोक दिया गया या उनका मार्ग बदल (Divert) दिया गया है।
-
जांच कमेटी: आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बिपला बोरी ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेलवे विभाग ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

यात्रियों के लिए सूचना
हादसे के कारण दिल्ली-हावड़ा मुख्य रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। यदि आप इस रूट पर यात्रा करने वाले हैं तो रेलवे हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।