पंजाब, राजस्थान और गुजरात के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाली मॉक ड्रिल भी स्थगित

Edited By Updated: 28 May, 2025 10:23 PM

mock drill in jammu and kashmir has also been postponed

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर, 29 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर में प्रस्तावित मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भी इसी दिन होने वाली मॉक ड्रिल को स्थगित किया गया था।

नेशनल डेस्कः भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर, 29 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर में प्रस्तावित मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भी इसी दिन होने वाली मॉक ड्रिल को स्थगित किया गया था।

जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल स्थगन
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर, 29 मई को जम्मू-कश्मीर के छह जिलों—श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, कुपवाड़ा, उरी और अवंतीपोरा—में मॉक ड्रिल आयोजित की जानी थी। यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा और आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता को परखने के उद्देश्य से था। हालांकि, सुरक्षा कारणों और मौजूदा हालात को देखते हुए इस ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है। 

अन्य राज्यों में मॉक ड्रिल स्थगन
पंजाब: पंजाब सरकार ने 29 मई को राज्य के कई जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने की योजना बनाई थी, जिसमें पंजाब के गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, फाजिल्का, पठानकोट, फिरोजपुर शामिल थे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से इस ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है। वहीं अब पंजाब में 3 जून को शाम 7.30 बजे मॉक ड्रिल होगी। 

राजस्थान: राजस्थान में भी 29 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जानी थी, लेकिन राज्य सरकार ने इस ड्रिल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। 

गुजरात: गुजरात में भी 29 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जानी थी, लेकिन राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों से इसे स्थगित कर दिया है। 

बता दें भारत ने पिछली बार मॉक ड्रिल से ठीक पहले ऑपरेशन 'सिंदूर' को अंजाम दिया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच 7 मई को देश में मॉक ड्रिल की घोषणा की थी। इसके बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। अब एक बार फिर से देश में मॉक ड्रिल होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 3300 किलोमीटर लंबी सीमा है। जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से पाकिस्तान की सीमा लगती है। यहां मॉक ड्रिल होगी।


पाकिस्तान ने इन राज्यों की सीमाओं से सटे इलाकों को बनाया था निशाना

दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय इलाकों में ड्रोन हमले किए, जिसमें 300 से 400 ड्रोन भेजे गए। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन्स को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर दिया। ये हमला जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर किया गया था।

ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे थे। इसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई थी। दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की वार्ता के स्तर पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम की शुरुआत की गई, जिसके बाद सीजफायर की घोषणा की गई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!