'मोदी महमूद गजनवी जैसे...BJP मतलब ब्रिटिश जनता पार्टी', तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का विवादित बयान

Edited By Updated: 28 Jan, 2025 06:21 AM

modi is like mahmud ghaznavi bjp means british janata party revanth reddy

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित तौर पर तुलना की और दावा किया कि मोदी सरकार संविधान बदलने तथा मौजूदा आरक्षण व्यवस्था को रद्द करने की कोशिश कर रही है।

नेशनल डेस्कः तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित तौर पर तुलना की और दावा किया कि मोदी सरकार संविधान बदलने तथा मौजूदा आरक्षण व्यवस्था को रद्द करने की कोशिश कर रही है। 

रेड्डी के इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनसे माफी की मांग की है। रेड्डी ने डॉ. बीआर आम्बेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस की ‘‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान'' रैली में कहा, ‘‘मैंने इतिहास में पढ़ा था गजनी मोहम्मद (महमूद गजनवी) ने हिंदुस्तान को लूटने के लिए, हिंदुस्तान को हासिल करने के लिए बार-बार कोशिश की थी। गजनी मोहम्मद जैसे ही आज (प्रधानमंत्री) मोदी संविधान बदलने और आरक्षण रद्द करने के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी।'' 

उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को हराकर देश को बचाया था। रेड्डी ने कहा, ‘‘आज ब्रिटिश जनता पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के नाम से चल रही है। इस ब्रिटिश जनता पार्टी को हराने के लिए राहुल गांधी एक सिपाही के रूप में कोशिश कर रहे हैं।'' 

भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने रेड्डी के विवादित बयान का वीडियो अपने सोशल मीडिया खाते पर साझा किया और कहा, ‘‘ बेहद शर्मनाक ! 17 बार भारत पर लूट की मंशा से आक्रमण करने वाले विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी की तुलना विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करके कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने एक बार फिर अपनी पार्टी और नेतृत्व के नफरती व जहरीली मानसिकता का परिचय दिया है।'' उन्होंने कहा कि रेड्डी को अपने इस बयान के लिए प्रधानमंत्री और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रधानमंत्री मोदी को लेकर रेड्डी के बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग की है। 

इससे पहले, रेड्डी ने भाजपा पर संविधान बदलने का ‘‘छिपा एजेंडा'' चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल के इस कथित मंसूबे को पूरी ताकत से नाकाम किया जाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। वे (भाजपा) जितनी ताकत से संविधान बदलने की कोशिश करेंगे, हम उतनी ताकत से संविधान बचाने की कोशिश करेंगे। इसलिए हम आज महू में जमा हुए हैं।'' 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!