नीतीश को मोदी CM नहीं बनाएंगे, लिखकर रख लो- बिहार रैली में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

Edited By Updated: 03 Nov, 2025 10:58 PM

modi will not make nitish the cm write it down  kharge said in bihar rally

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं।

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं। खरगे ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान वैशाली जिले के राजा पाकड़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव जीतने की स्थिति में मोदी अपने किसी चेले को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे। चुनाव के बाद नीतीश कुमार से कहा जाएगा कि आपकी तबियत ठीक नहीं है, आप घर बैठकर आराम कीजिए। 

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बिहार में पलायन, बेरोजगारी, गरीबी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों पर जनता दल यूनाटेड (जदयू)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नाकामियों को गिनाते हुये कहा कि नीतीश कुमार नौ बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्होंने जनता की कभी सुध नहीं ली। 

उन्होंने कहा कि कुमार 20 वर्षों में न तो वे शिक्षा और रोजगार की स्थिति में सुधार ला सके, न बिहार से पलायन रोक पाए और न ही गरीबी खत्म कर पाए। नौजवानों को नौकरियां नहीं मिलीं और लाखों लोग पलायन करने को मजबूर रहे। उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के जंगलराज हटाने वाले बयानों पर तीखा पलटवार करते हुए सवाल किया कि जब पिछले 20 साल से बिहार में जदयू-भाजपा की सरकार है, तो अब तक जंगलराज खत्म क्यों नहीं हो पाया है। 

खरगे ने नीतीश कुमार पर कुर्सी के लालच में समाजवादी सिद्धांतों, कर्पूरी ठाकुर और राम मनोहर लोहिया के आदर्शों को भूलने का भी आरोप लगाया और कहा कि कुमार सत्ता के लिए मनुस्मृति में विश्वास रखने वाली, कमजोर तबकों को दबाने वाली और जातिवाद को बढ़ावा देने वाली भाजपा के साथ चले गए। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में दलितों को डराया-धमकाया जा रहा है, लेकिन मोदी-नीतीश को उनकी कोई चिंता ही नहीं है, उन्हें सिर्फ कुर्सी की परवाह है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के दिमाग में सिर्फ चुनाव ही चलता रहता है। वह या तो चुनाव प्रचार के लिए सब जगह घूमते हैं, या विदेश यात्राओं पर रहते हैं, लेकिन गरीबों की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि आज देश के केवल पांच प्रतिशत लोगों के पास 60 प्रतिशत दौलत है, जबकि 50 प्रतिशत गरीबों के पास सिर्फ तीन प्रतिशत संपत्ति है। उन्होंने सवाल किया कि मोदी ने इस असमानता और गरीबी पर कभी बात क्यों नहीं की। 

खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार और विश्वविद्यालयों में 50 लाख से ज़्यादा सरकारी पद खाली हैं, जिन्हें मोदी सरकार नहीं भर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने, हर खाते में 15 लाख रुपये डालने और काला धन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने नोटबंदी, लॉकडाउन जैसे गलत फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हमेशा गरीबों और आम जनता के हित में काम किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल कांग्रेस ही संविधान के मूल सिद्धांतों के अनुसार सबको न्याय दे सकती है। उन्होंने कहा कि राजग के शासन में जो भी सवाल पूछता है, उसे देशद्रोही करार दिया जाता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे देश के लिए बलिदान देने वालों को याद करे और बिहार चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताकर संविधान और लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने वालों को करारा जवाब दे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!