चीन से श्रीलंका के रास्ते मदुरै पहुंची मां और बेटी कोरोना पॉजिटिव

Edited By Updated: 27 Dec, 2022 11:19 PM

mother and daughter corona positive reached madurai from china via sri lanka

श्रीलंका के रास्ते चीन से मदुरै पहुंची छह साल की बेटी और उसकी मां के कोविड19 होने की पुष्टि हुई है। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। मदुरै जिला कलेक्टर ने बताया कि दोनों का सैंपल परीक्षण के लिए लैब भेज दिया गया है

नेशनल डेस्कः श्रीलंका के रास्ते चीन से मदुरै पहुंची छह साल की बेटी और उसकी मां के कोविड19 होने की पुष्टि हुई है। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। मदुरै जिला कलेक्टर ने बताया कि दोनों का सैंपल परीक्षण के लिए लैब भेज दिया गया है। इस बीच, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन ने मंगलवार को चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को भी संस्थानों में तैयारियों का जायजा लेकर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

दूसरी ओर, कोविड-19 के मामले बढ़ने की किसी भी तरह की स्थिति में उससे निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को देश के अनेक अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि उपकरणों और मानव संसाधन की तैयारी रखना महत्वपूर्ण है। मांडविया ने नई दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने की स्थिति से निपटने की अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!