मुंबई में एक और लेडी टीचर की गंदी हरकत,आठ साल के छात्र के साथ की ऐसी हैवानियत, पुलिस की भी कांप गई रूह

Edited By Updated: 31 Jul, 2025 11:08 AM

mumbaituition teacher punishment 8 year old student studying

मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शिक्षक जैसे सम्मानित पेशे को शर्मसार कर दिया है। मलाड इलाके में एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 साल के छात्र को इतनी अमानवीय सजा दी कि अब पूरे इलाके में गुस्से की लहर है। छात्र की...

नेशनल डेस्क:  मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शिक्षक जैसे सम्मानित पेशे को शर्मसार कर दिया है। मलाड इलाके में एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 साल के छात्र को इतनी अमानवीय सजा दी कि अब पूरे इलाके में गुस्से की लहर है। छात्र की "हैंडराइटिंग खराब" थी, और इस बात पर टीचर ने जो किया वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

 जलती मोमबत्ती पर हाथ रखवाया
घटना 28 जुलाई की है। पीड़ित बच्चा हमजा खान, रोज़ की तरह अपनी बहन के साथ शाम को ट्यूशन पढ़ने गया था। लेकिन जब वो रात को घर लौटा, तो उसके हाथों पर गंभीर जलने के निशान थे। परिवार ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि ट्यूशन टीचर ने सजा के तौर पर उसका हाथ जलती मोमबत्ती पर रख दिया क्योंकि उसकी लिखावट उसे अच्छी नहीं लगी।

 कौन है पीड़ित?
पीड़ित बच्चा हमजा खान मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा इलाके में रहता है। वह लक्षधाम स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र है। वह जेपी डेक्स बिल्डिंग, गोकुलधाम में रहने वाली टीचर राजश्री राठौड़ के यहां ट्यूशन पढ़ता था।

 अस्पताल में भर्ती, बच्चे की हालत नाज़ुक
हमजा के हाथों पर गंभीर छाले पड़ गए हैं। परिजन उसे तुरंत कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल (डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर हॉस्पिटल) लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की मानसिक हालत भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है — वह सदमे में है, और किसी से बात करने से भी डर रहा है।

 पुलिस ने लिया त्वरित एक्शन
परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने राजश्री राठौड़ के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी के अनुसार— घटना दिंडोशी कोर्ट के पास एक इमारत की है। टीचर ने बच्चे को पहले डांटा, फिर जानबूझकर दोनों हाथ मोमबत्ती की लौ पर रखे। इससे बच्चे के हाथ बुरी तरह झुलस गए।

किस धाराओं में मामला दर्ज हुआ?
मुंबई की कुरार पुलिस स्टेशन ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिनमें शामिल हो सकते हैं:

धारा 324 (जानबूझकर किसी को नुकसान पहुंचाना)
धारा 75 JJ Act (बच्चों के खिलाफ क्रूरता)
अन्य संबंधित बाल संरक्षण अधिनियम

यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोग और बच्चों के माता-पिता गहरे आक्रोश में हैं। सभी आरोपी टीचर की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अगर ऐसे शिक्षकों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!