Edited By Harman Kaur,Updated: 02 Jul, 2024 01:14 PM
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक मुस्लिम परिवार ने सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर धर्म परिवर्तन कर लिया। इसके बाद तीनों सदस्यों ने अपने नाम बदलकर नए नाम रखे लिए। परिवार का कहना है कि हिंदू धर्म के प्रति पहले से ही उनका झुकाव था। अपनी इच्छा से ही...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक मुस्लिम परिवार ने सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर धर्म परिवर्तन कर लिया। इसके बाद तीनों सदस्यों ने अपने नाम बदलकर नए नाम रखे लिए। परिवार का कहना है कि हिंदू धर्म के प्रति पहले से ही उनका झुकाव था। अपनी इच्छा से ही उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के भोजबीर स्थित आर्य समाज मंदिर में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन का परिवार पहले इस्लाम धर्म का पालन करता था। वहीं, अब उन्होंने सनातन संस्कृति की परंपराओं से प्रभावित होकर सनातन धर्म को अपना लिया है। बताया जा रहा है कि यह परिवार यूपी के चंदौली जिले का रहने वाला है। परिवार के तीनों सदस्यों ने वैदिक मंत्र उच्चारण, हवन पूजन के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया है। इसके बाद तीनों ने अपने नाम बदलकर नए नाम भी रखे लिए। मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम बदलकर डब्लू सिंह, उनकी पत्नी का नाम रिजवाना से गुड़िया और उनके बेटे का नाम मोहम्मद राज से राज सिंह रख लिया।
परिवार का कहना है कि सनातन परंपरा से प्रभावित होकर हमारे परिवार ने इस धर्म को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी इच्छा है, इसमें किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार ने देर शाम आर्य समाज मंदिर में पहुंचकर कार्यालय से संपर्क करके अपना धर्म परिवर्तन करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद कार्यालय द्वारा उनकी लिखा पड़ी करने के बाद उन्हें सनातन धर्म में शामिल होने का संकल्प दिलाया। जिसके बाद मिठाई बांटी गई।