कल हो सकता है पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान, कैलाश विजयवर्गीय का दावा- रविवार को खत्म होगा सस्पेंस

Edited By Updated: 07 Dec, 2023 06:54 PM

names of observers may be announced tomorrow

तीन राज्यों में भाजपा की नई सरकार के गठन को लेकर सस्पेंस जल्द खत्म हो सकता है। भाजपा महासचिव और इंदौर 1 से विधायक चुने गए कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में रविवार को शपथग्रहण हो सकता है

नेशनल डेस्कः तीन राज्यों में भाजपा की नई सरकार के गठन को लेकर सस्पेंस जल्द खत्म हो सकता है। भाजपा महासचिव और इंदौर 1 से विधायक चुने गए कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में रविवार को शपथग्रहण हो सकता है। हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में उत्तर भारत के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत हासिल की है। चुनावों में जीत मिलने के बाद तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर BJP में माथापच्ची
भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है। दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर बुधवार देर रात तक गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के बीच कई घंटों तक मुख्यमंत्रियों को लेकर चर्चा चली। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। पीएम आवास पर तीनों नेताओं की करीब चार घंटे लंबी बैठक हुई।
 

कल तय होंगे पर्यवेक्षकों के नाम
बीजेपी कल तीनों राज्यों के लिए कल पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर सकती है। पर्यवेक्षकों के नाम तय होने के बाद राज्यों में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में ही सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।
PunjabKesari
वसुंधरा दिल्ली तलब
इससे पहले बीजेपी ने गुरूवार को वसुंधरा राजे को दिल्ली बैठक के लिए बुलाया है। वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान में कोई बड़ा फैसला लेने से पहले राजे को साधना चाहती है।

राजस्थान में वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। राजस्थान में जीतकर आए करीब 25 से अधिक विधायकों ने चार दिसंबर को वसुंधरा के आवास पर उनसे मुलाकात की और जीत की बधाई दी। वहीं, विधायकों का कहना है कि वसुंधरा राजे राजस्थान की सर्वमान्य नेता हैं। विधायकों ने कहा कि जनता के दिल में वसुंधरा हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को हाईकमान का फैसला मंजूर होगा। हाईकमान जिसको नामित करेगा हम फैसले का स्वागत करेंगे। बता दें कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के अलावा कई और नाम मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहे हैं। इनमें बाबा बालकनाथ, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी नेता ओम माथुर और राजकुमारी दीया कुमारी का नाम शामिल है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं शामिल- शिवराज
मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के अलावा कई नाम चर्चा में है। शिवराज के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी मुख्यमंत्रियों के रेस में सबसे आगे है। वहीं, सीएम शिवराज ने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी हमें मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हूं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे।

शिवराज अगले दिन यानी 6 दिसंबर को छिंदवाड़ा के दौरे पर थे। छिंदवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य 2024 में मध्य प्रदेश में 29 की 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का है। मुख्यमंत्री के नाम पर उन्होंने अपने आप को भारतीय जनता का समपर्ति कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी फैसला करेगा मुझे मंजूर होगा। मैं अपनी बहनों और भांजे-भांजियों को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। मैं मध्य प्रदेश की जनता के बीच रहूंगा।
PunjabKesari
विधायक बने सभी सांसदों ने दिया इस्तीफा
तीनों राज्यों से जीतकर आए भारतीय जनता पर्टी के 12 सांसदों ने अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल भी शामिल हैं। इनके इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।
 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!