फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान  और राष्ट्रपति की रेल यात्रा, आज इन खबरों पर देश-विदेश की नजर

Edited By vasudha,Updated: 25 Jun, 2021 10:36 AM

nation eyes on these news today

आज का दिन (25 जून)  भारत के एक महत्वपूर्ण घटना का गवाह बना था। आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी, जिसे स्वतंत्र भारत का सबसे विवादित दिन माना जाता है। इसके अलावा आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्रेन में अपने गांव जा रहे हैं।...

नेशनल डेस्क: आज का दिन (25 जून)  भारत के एक महत्वपूर्ण घटना का गवाह बना था। आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी, जिसे स्वतंत्र भारत का सबसे विवादित दिन माना जाता है। इसके अलावा आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्रेन में अपने गांव जा रहे हैं।  ऐसा करने वाले वे देश के तीसरे राष्ट्रपति हैं। वहीं आज  पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। इसी तरह की बड़ी और दिलचस्प खबरों की जानकारी हम पल- पल आप तक पहुंचाते रहेंगे। 

 

आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे किसान
आज किसान ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर  गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि सहारनपुर से ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। रास्ते में इस मार्च में मुजफ्फरनगर जिले के जिले के ट्रैक्टर भी शामिल होंगे। मुजफ्फरनगर होते हुए यह ट्रैक्टर मार्च मेरठ के सिवाया टोल पहुंचेगा। 

PunjabKesari
पाक के पूर्व पीएम  नवाज शरीफ की अपील खारीज 
पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वह अपील खारिज कर दी जो उन्होंने एक जवाबदेही अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों में उन्हें दोषी ठहराए जाने के खिलाफ दायर की थी।पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख शरीफ (70) लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा इलाज के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दिए जाने के बाद से नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं।

PunjabKesari
आज ट्रेन में सफर करेंगे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश में अपने जन्म स्थान की यात्रा के लिये ट्रेन में सफर करेंगे। इस दौरान वह स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों के साथ मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद की अपने जन्मस्थान की यह पहली यात्रा होगी। 

PunjabKesari
स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
 पेट्रोल-डीजल के दाम शुक्रवार को रिकॉडर् स्तर पर अपरिवर्तित रहे। इससे पहले गुरुवार को कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.76 रुपये और डीजल की कीमत 88.30 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.53 रुपये और डीजल की कीमत 3.15 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। 

 

चीन के स्कूल में आग लगने से 18 लोगों की मौत
 चीन में एक ‘मार्शल आर्ट' स्कूल में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हुए हैं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। खबर के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!