Edited By Parveen Kumar,Updated: 24 Dec, 2025 10:40 PM

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि वह छुट्टियों के मौसम के दौरान मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंडिगो को इस महीने की शुरुआत में बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों का सामना करना पड़ा था। एयरलाइन ने नागर विमानन मंत्रालय...
नेशनल डेस्क: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि वह छुट्टियों के मौसम के दौरान मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंडिगो को इस महीने की शुरुआत में बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों का सामना करना पड़ा था। एयरलाइन ने नागर विमानन मंत्रालय के निर्देश के बाद व्यवधानों के मद्देनज़र अपने शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम में 10 प्रतिशत की कटौती की है।
इंडिगो ने कहा कि आगे और कड़ी सर्दी की आशंका को देखते हुए वह परिचालन की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने और व्यवधानों को न्यूनतम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इंडिगो ने कहा, ‘‘नौ दिसंबर, 2025 से अपने परिचालन को पूरी तरह स्थिर करने के बाद इंडिगो सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप धीरे-धीरे क्षमता बढ़ा रही है। हम लगातार 2,100–2,200 उड़ानों का संचालन कर रहे हैं और हर तीन दिन में 10 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान कर रहे हैं।''