BMW accident : पति का डेड बॉडी देख बिलख पड़ी नवजोत सिंह की पत्नी, सामने आई भावुक करने वाली तस्वीरें

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 05:26 PM

navjot singh s wife breaks down after seeing her husband s dead body

दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

नेशनल डेस्क: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। सोमवार को नवजोत सिंह का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को उस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी पत्नी संदीप कौर का इलाज चल रहा है। पति के शव को देखकर संदीप कौर फूट-फूटकर रोने लगीं, जिससे वहाँ मौजूद हर व्यक्ति की आँखें नम हो गईं। यह मंजर हर किसी को भावुक कर देने वाला था।

PunjabKesari

कैसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा?

यह हादसा तब हुआ जब नवजोत सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे और एक तेज रफ्तार नीली BMW कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी संदीप कौर को सिर में गंभीर चोटें आईं और शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर हो गए। घटना के बाद मोहम्मद गुलफाम नामक एक व्यक्ति ने अपनी वैन में दोनों को बैठाकर जीटीबी नगर के पास स्थित न्यू लाइफ अस्पताल पहुँचाया। गुलफाम ने बताया कि उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा, जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपी ने खुद अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया था।

PunjabKesari

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी 

हादसे में बीएमडब्ल्यू कार चला रही गुरुग्राम निवासी गगनप्रीत कौर और उनके पति भी घायल हुए हैं और उनका इलाज भी चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू कार और मोटरसाइकिल, दोनों को जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जाँच की है। पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत कौर को कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गगनप्रीत की जमानत अर्जी पर 17 सितंबर को सुनवाई होगी। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को सामने ला दिया है।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!