'100 में से कितने कथावाचक पवित्र हैं बाबा जी?', प्रेमानंद महाराज के बयान पर फूटा नेहा सिंह राठौर का गुस्सा

Edited By Updated: 31 Jul, 2025 05:15 PM

neha singh rathore got angry at premananda maharaj s statement

महिलाओं को लेकर हाल ही में दिए गए बयानों के चलते दो चर्चित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गए हैं। इन बयानों पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है और तीखा तंज कसा है।

नेशनल डेस्क: महिलाओं को लेकर हाल ही में दिए गए बयानों के चलते दो चर्चित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गए हैं। इन बयानों पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है और तीखा तंज कसा है।
 

महिलाओं के बारे में अशोभनीय टिप्पणियाँ करने वाले कथावाचक पवित्र माने जाएँगे या नहीं?

100 में से कितने कथावाचक पवित्र हैं बाबाजी? pic.twitter.com/rMWoNeliJA

— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 31, 2025

नेहा सिंह राठौर का जवाब
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इन बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट करते हुए कहा कि “महिलाओं के बारे में अशोभनीय टिप्पणियां करने वाले कथावाचक पवित्र माने जाएंगे या नहीं?, 100 में से कितने कथावाचक पवित्र हैं बाबा जी? इससे पहले अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर नाराजगी जताई थी।

प्रेमानंद महाराज का बयान
इसके कुछ दिनों बाद प्रेमानंद महाराज का एक प्रवचन वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि “एक से ब्रेकअप, दूसरे से व्यवहार, फिर तीसरे से व्यवहार और यह व्यवहार व्यभिचार में बदलता जा रहा है। चार होटल का खाना खाने की आदत हो जाए तो घर का खाना अच्छा नहीं लगता।"
PunjabKesari
उन्होंने आगे कहा था कि 100 में से कोई दो-चार कन्याएं ऐसी होंगी, जो अपना पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी। जो 4 लड़कों से मिल चुकी हो वो सच्ची बहू बनेंगी? उन्होंने यह भी जोड़ा कि केवल लड़कियां नहीं, बल्कि लड़के भी इस आचरण से मुक्त नहीं हैं, "जो 4 लड़कियों से मिल चुका हो, वो क्या सच्चा पति बन पाएगा?"

क्या कहा था अनिरुद्धाचार्य ने?
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि, “शादी के लिए आजकल लड़कियां लाते हैं 25 साल की। वो 25 साल की लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी होती है। जवान होकर आती है तो उसकी जवानी कहीं ना कहीं फिसल जाएगी।” इस बयान को महिला विरोधी बताया गया और सोशल मीडिया पर इसकी तीव्र आलोचना हुई।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!