Multibagger Stocks: 22 रुपये का शेयर 1400 के पार, निवेशकों के ₹1 लाख के बने ₹64 लाख, इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न

Edited By Updated: 10 Jan, 2026 03:11 PM

network people services technologies rs 22 soared past rs 1 400

शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे नाम उभरते हैं, जो रिटर्न के मायने ही बदल देते हैं। डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज उन्हीं चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गई है, जिसने निवेशकों को हैरान कर...

नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे नाम उभरते हैं, जो रिटर्न के मायने ही बदल देते हैं। डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली  Network People Services Technologies उन्हीं चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गई है, जिसने निवेशकों को हैरान कर देने वाला मुनाफा दिया है। चार साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में सिर्फ ₹1 लाख लगाए होते और धैर्य बनाए रखा होता, तो आज उसकी निवेश वैल्यू बढ़कर लगभग ₹64.5 लाख हो चुकी होती। शुक्रवार को यह शेयर ₹1,400 के स्तर पर बंद हुआ।

ढाई साल की रैली जिसने दलाल स्ट्रीट को चौंका दिया

जनवरी 2022 से अगस्त 2024 के बीच  Network People Services Technologies के शेयर ने जिस तरह की एकतरफा तेजी दिखाई, उसने बाजार के दिग्गजों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। महज ढाई साल की अवधि में इस स्टॉक ने करीब 16,270% का अविश्वसनीय रिटर्न दिया, जो किसी भी लिहाज से असाधारण कहा जा सकता है।

26 महीने लगातार मजबूती, हर महीने भरोसा

इस मल्टीबैगर स्टॉक की खास बात यह रही कि इसने लगातार 26 महीनों तक पॉजिटिव क्लोजिंग दी। दिसंबर 2022 में शेयर ने एक ही महीने में लगभग 90% की छलांग लगाई थी। वहीं जुलाई 2024 में इसमें 65% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर ₹2,917 करोड़ से ऊपर पहुंच गया।

हर साल बना मल्टीबैगर, फिर आई गिरावट

पिछले 4 सालों में से तीन साल यह शेयर निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुआ। 2022 में शेयर ने करीब 201% की बढ़त दी। 2023 में यह रॉकेट की तरह उछलकर लगभग 1012% चढ़ गया। 2024 में भी निवेशकों को 226% का शानदार रिटर्न मिला। हालांकि, 2025 में तस्वीर थोड़ी बदली और इसमें करीब 47% की बड़ी गिरावट भी देखने को मिली, जिसने जोखिम की याद भी दिला दी।

रिटेल निवेशकों का जबरदस्त भरोसा

नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज में सिर्फ बड़े संस्थागत निवेशक ही नहीं, बल्कि आम निवेशकों की भी मजबूत भागीदारी है। सितंबर तिमाही के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कंपनी में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी लगभग 29.7% है। इसमें करीब 26 लाख छोटे निवेशक शामिल हैं, जिनका व्यक्तिगत निवेश ₹2 लाख तक का है।

डिजिटल पहचान और पेमेंट का नया मेल

कंपनी अब डिजिटल पेमेंट और पहचान प्रणाली के एकीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में नेटवर्क पीपल सर्विसेज ने इन्फिनिटी इन्फोवे लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग का मकसद डिजिटल पहचान को सीधे ERP प्लेटफॉर्म से जोड़ना है, ताकि लेनदेन को और अधिक आसान, तेज और सुरक्षित बनाया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!