जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: उपराज्यपाल
Edited By Monika Jamwal,Updated: 13 Oct, 2021 02:27 PM

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि हाल में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की हत्याओं को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि हाल में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की हत्याओं को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यूनाइटेड कश्मीरी सिख प्रोग्रेसिव फोरम (यूकेएसपीएफ) के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि यूकेएसपीएफ के अध्यक्ष एस. बलदेव सिंह रैना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्हें सिख समुदाय से संबंधित मांगों और मुद्दों से अवगत कराया गया। उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई चिंताओं का संज्ञान लिया और कहा कि इन जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले मानवता के दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा।