Delhi Traffic Advisory: आज शाम दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी वाहनों की नो-एंट्री, जानिए कौन-से रूट रहेंगे बंद

Edited By Updated: 22 Jan, 2026 11:17 AM

no entry for heavy vehicles at the delhi gurugram border this evening

राजधानी में बीटिंग रिट्रीट समारोह के पूर्वाभ्यास को लेकर दिल्ली-एनसीआर में यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। विजय चौक समेत नई दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में 22 जनवरी को निर्धारित समय तक आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

नेशनल डेस्क: राजधानी में बीटिंग रिट्रीट समारोह के पूर्वाभ्यास को लेकर दिल्ली-एनसीआर में यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। विजय चौक समेत नई दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में 22 जनवरी को निर्धारित समय तक आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

विजय चौक और रायसीना रोड पर ट्रैफिक बंद
दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, 22 जनवरी को शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक विजय चौक आम यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा कृषि भवन के पास गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाली रायसीना रोड पर भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

 


इन प्रमुख मार्गों पर भी रहेगा प्रतिबंध
पूर्वाभ्यास के दौरान दारा शिकोह रोड, कृष्ण मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद के गोलचक्करों से आगे विजय चौक की दिशा में जाने वाले सभी वाहनों पर रोक लागू रहेगी।


मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद
गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से सभी मालवाहक वाहन चालकों को सूचित किया है कि 22 जनवरी की शाम 5 बजे से 23 जनवरी की दोपहर 1:30 बजे तक मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों (MGV और LGV) को दिल्ली और गुरुग्राम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह 25 जनवरी की शाम 5 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा।


भारी वाहनों के लिए बदले गए वैकल्पिक मार्ग
ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। एनएच-48 पर जयपुर की ओर से आने वाले ट्रकों को पंचगांव से केएमपी एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं गुरुग्राम क्षेत्र से आने वाले भारी वाहनों को हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बॉर्डर, सोहना, पटौदी और फरुखनगर जैसे स्थानों से वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा।


इन वाहनों को मिलेगी छूट
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि दूध, सब्जी, फल, अग्निशमन विभाग, एंबुलेंस और हवाई अड्डे पर जाने वाले यात्रियों के वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। अन्य जिलों या राज्यों की ओर जाने वाले वाहन पंचगांव चौक से केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकते हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!