किसी विदेशी राजनयिक ने राहुल गांधी की अयोग्यता का मुद्दा नहीं उठाया : जयशंकर

Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Mar, 2023 12:00 AM

no foreign diplomat has raised the issue of rahul gandhi s disqualification

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि किसी विदेशी राजनयिक ने लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने का मुद्दा नहीं उठाया है।

नेशनल डेस्क : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि किसी विदेशी राजनयिक ने लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने का मुद्दा नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को उसी कनून के तहत अयोग्य घोषित किया गया है, जिसका उन्होंने खुद समर्थन किया था। नेटवर्क 18 के ‘राइजिंग इंडिया सम्मिट' में जयशंकर ने कहा कि लोकसभा सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता इसलिए हुई है क्योंकि उन्होंने चार साल पहले एक समुदाय के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर अफसोस जताने से इंकार कर दिया।
 

उन्होंने कहा, ‘‘कानून तो कानून है, जबतक कोई यह ना मान ले कि कानून उसके लिए नहीं बना है।'' यह पूछने पर कि क्या किसी राजनयिक ने उनके समक्ष यह मुद्द उठाया है, जयशंकर ने ‘ना' में जवाब दिया। यह पूछने पर कि वह अपने समकक्षों के सामने इस मामले को कैसे स्पष्ट करेंगे, जयशंकर ने कहा, ‘‘चार साल पहले राहुल गांधी ने सार्वजनिक सभा में एक समुदाय के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह सार्वजनिक रिकॉर्ड में है। उस समुदाय के एक सदस्य ने इसपर तकलीफ माना और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।''

विदेश मंत्री ने कहा कि गांधी के पास अफसोस जताकर इस मामले को खत्म करने का अवसर था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करना चुना। मानहानि के फौजदारी मामले में गुजरात की एक अदालत द्वारा कांग्रेस नेता को दो साल की सजा सुनाए जाने के संदर्भ में जयशंकर ने कहा, ‘‘कानूनी प्रक्रिया का एक परिणाम निकला। परिणाम से एक कानूनी प्रक्रिया शुरू हुई, जिसका स्वयं राहुल गांधी ने कुछ साल पहले समर्थन किया था।'' जयशंकर ने कहा कि यह कानून सत्तारूढ़ दल सहित करीब 10-12 निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर लागू हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 27 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!