मोटापा देगा राहत... मोटे लोगों में इन जानलेवा बीमारियों का खतरा रहता है कम, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 06:18 PM

obese people are less prone to these life threatening diseases a study reveals

एक हालिया रिसर्च में मोटापे और दिल की बीमारियों के बीच चौंकाने वाला संबंध सामने आया है। अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों में MC4R जीन का रेयर वेरिएंट होता है, उनमें मोटापा तो बढ़ता है लेकिन खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) का स्तर कम रहता है, जिससे हार्ट...

नेशनल डेस्क : हाल ही में मोटापे पर की गई एक नई स्टडी में ऐसा खुलासा हुआ है जिसने अब तक की मान्यताओं को चुनौती दी है। आमतौर पर माना जाता है कि मोटापा दिल की बीमारियों और हाई कोलेस्ट्रॉल का खतरा बढ़ाता है, लेकिन इस रिसर्च के नतीजे इसके उलट हैं। शोधकर्ताओं ने पाया है कि एमसी4आर (MC4R) नाम का एक जीन, जो वजन बढ़ाने का कारण बनता है, वही दिल की बीमारियों से सुरक्षा भी देता है।

क्या है रिसर्च का निष्कर्ष?

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज की इस स्टडी में पाया गया कि जिन लोगों में एमसी4आर जीन का रेयर वेरिएंट पाया जाता है, उनमें LDL (खराब कोलेस्ट्रॉल) का स्तर कम होता है और हार्ट डिजीज का खतरा भी घट जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जीन करीब 1% मोटे लोगों और 5% मोटे बच्चों में पाया जाता है। ब्रिटेन में लगभग हर 300 में से 1 व्यक्ति में इस जीन में म्यूटेशन देखा गया।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: कल होगी भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

कैसे करता है यह जीन काम?

एमसी4आर जीन दिमाग में एक प्रोटीन बनाता है जो भूख को नियंत्रित करता है। जब यह जीन सामान्य रूप से काम करता है, तो व्यक्ति संतुलित मात्रा में खाना खाता है। लेकिन जब इसमें गड़बड़ी होती है, तो व्यक्ति को अधिक भूख लगती है और वजन तेजी से बढ़ने लगता है। दिलचस्प बात यह है कि इस जीन का रेयर वेरिएंट मोटापा तो बढ़ाता है, लेकिन साथ ही शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर कम कर देता है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा घटता है।

किन लोगों पर हुई स्टडी?

रिसर्च में 7,719 बच्चों और 124 वयस्कों के जीन का विश्लेषण किया गया, जिनमें मोटापा एमसी4आर जीन की वजह से था। इसके बाद इनकी तुलना यूके बायो बैंक के 3.36 लाख लोगों से की गई। नतीजों में पाया गया कि जिन लोगों में यह जीन मौजूद था, उनमें ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल बेहतर थे और उनका दिल भी सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा स्वस्थ था।

भविष्य के इलाज में कैसे करेगा मदद?

रिसर्चर्स का कहना है कि एमसी4आर जीन शरीर के फैट मेटाबॉलिज्म को दिमाग के जरिए कंट्रोल करता है। इस जीन की कार्यप्रणाली को समझने से दिल की बीमारियों और हाई कोलेस्ट्रॉल के इलाज के लिए नई दवाओं के विकास का रास्ता खुल सकता है।

यह भी पढ़ें - 2.25 लाख नागरिकों ने छोड़ा भारत, जाकर बस गए इस अमीर देश में... रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला बुड़ा खुलासा


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!