राम मंदिर में बने 14 नए मंदिरों में नौकरी करने का मौका, शुरु हुए पुजारियों के लिए आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 11:02 AM

opportunity to work in 14 new temples built in ram mandir

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर के 14 नए मंदिरों के लिए पुजारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 26 से 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसमें अयोध्या के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी।

नेशनल डेस्क: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर के 14 नए मंदिरों के लिए पुजारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 26 से 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसमें अयोध्या के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। 20-30 वर्ष के गुरुकुल शिक्षित आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान वजीफा मिलेगा, जिसके लिए उन्हें 306 टेस्ट पास करने होंगे।

अयोध्या के युवाओं को प्राथमिकता

ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि देशभर से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून से 30 जून 2025 के बीच ट्रस्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PunjabKesari

आवेदन के लिए पात्रता और शर्तें

पुजारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा उनका गुरुकुल से धार्मिक शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है।

प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति

चयनित पुजारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें भोजन, आवास और 2000 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

PunjabKesari

306 चरणों की चयन प्रक्रिया

पुजारियों के चयन के लिए एक कठोर प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिसमें 306 टेस्ट शामिल होंगे। इन टेस्ट में लिखित और मौखिक परीक्षाएं हो सकती हैं। जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में सफल होंगे, उन्हीं का अंतिम चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की निगरानी धार्मिक समिति के अध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी कर रहे हैं।

हाल ही में हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में राम मंदिर परिसर में बने श्रीराम दरबार सहित 14 नए मंदिरों में तीन दिवसीय भव्य समारोह के दौरान देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!