J&K: पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में की फायरिंग, 1 जवान शहीद
Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Nov, 2019 08:32 AM

पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की। पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास पुंछ जिले के कृष्णघाटी सेक्टर में मोर्टार दागे गए। पाकिस्तान की तरफ से हो रही इस फायरिंग में एक जवान...
श्रीनगरः पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की। पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास पुंछ जिले के कृष्णघाटी सेक्टर में मोर्टार दागे गए। पाकिस्तान की तरफ से हो रही इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से बौखलाए आतंकियों ने इससे पहले 4 नवंबर को कश्मीर में लाल चौक के पास अमीरा कदल इलाके में ग्रेनेड से भारतीय सुरक्षा बलों पर हमला किया था। हालांकि आतंकियों का निशाना चूक गया लेकिन इसमें स्थानीय नागरिक चपेट में आ गए थे और एक की मौत हो गई थी जबकि दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

