पाकिस्तान ने एक नहीं दो बार भारत से सीजफायर की लगाई थी गुहार! ऑपरेशन सिंदूर में 160 मौतों का हुआ नया खुलासा

Edited By Updated: 28 May, 2025 04:36 PM

pakistan had appealed to india for ceasefire not once but twice

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन में बहावलपुर से लेकर मुरिदके तक कई आतंकी अड्डों को तबाह किया गया। इस कार्रवाई ने आतंकियों की कमर तोड़ दी, लेकिन इससे बौखलाए पाकिस्तान ने...

नेशनस डेस्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन में बहावलपुर से लेकर मुरिदके तक कई आतंकी अड्डों को तबाह किया गया। इस कार्रवाई ने आतंकियों की कमर तोड़ दी, लेकिन इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

इसके बाद दोनों देशों के बीच अचानक सीजफायर की घोषणा हुई, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए। अब इस सीजफायर को लेकर नया खुलासा हुआ है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर के लिए दो बार संपर्क किया था। पहली बार 7 मई की शाम को पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) ने औपचारिक संदेश भेजकर भारत से बातचीत की मांग की थी। उस दिन भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।

इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने सीजफायर पर सहमति जताई। यह सहमति दोनों देशों के सैन्य संचार माध्यमों से हुई, जिसका मकसद तनाव कम करना था। इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया था कि पाकिस्तान की ओर से DGMO ने वार्ता का प्रस्ताव दिया था।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर करीब 160 हो गई है। बहावलपुर हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जिनमें कई आतंकी मसूद अजहर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के लगभग 40 सैनिक मारे गए, जबकि पाकिस्तान ने केवल 11 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है। 10 मई को भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान लाहौर एयरपोर्ट पर दो, सरगोधा में दो, रावलपिंडी में चार लोगों की मौत हुई। इसके अलावा रहिमयार खान में पांच लोग घायल हुए और सियालकोट में 11 सैनिक मारे गए।

इस तरह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को बड़ा झटका दिया, जबकि सीजफायर के प्रयासों से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की कोशिश भी की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!