आतंक की फैक्ट्री का बंधक बना पाकिस्तान: स्कूलों में गूंज रहे आतंकी के गीत, रक्षा संस्थानों में गाया जा रहा ‘हाफिज सईद चालीसा’!

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 06:16 PM

pakistan s children singing hafiz saeed hymns

भारत को आंख दिखाने वाला पाकिस्तान आज खुद अपनी बनाई आतंक की फैक्ट्री का बंधक बन चुका है। यहां मासूम बच्चों को पढ़ाई की जगह बम-बारूद और हाफिज सईद की महिमा पढ़ाई जा रही ...

Islamabad: भारत को आंख दिखाने वाला पाकिस्तान आज खुद अपनी बनाई आतंक की फैक्ट्री का बंधक बन चुका है। यहां मासूम बच्चों को पढ़ाई की जगह बम-बारूद और हाफिज सईद की महिमा पढ़ाई जा रही है। ऐसे में उसका ‘फ्यूचर’ क्या होगा, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं। जिस बीज को पाकिस्तान ने दशकों पहले बोया था, वही अब उसकी जड़ों को खोखला कर रहा है। हालात ऐसे हो चुके हैं कि वहां आतंकी संगठनों के खिलाफ एक शब्द बोलना भी सरकार के लिए सिरदर्द बन जाता है। 


रक्षा संस्थानों में ‘हाफिज सईद चालीसा’ 
ताजा मामला पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के उस बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत सहयोग करे तो लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया और खूंखार आतंकवादी हाफिज सईद को भारत को सौंपने पर विचार किया जा सकता है।लेकिन इस बयान के बाद पाकिस्तान में हंगामा मच गया। हाफिज सईद के बेटे और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों ने खुलेआम इस बयान का विरोध शुरू कर दिया। बात यहीं नहीं रुकी  अब तो पाकिस्तान के स्कूलों और रक्षा संस्थानों में ‘हाफिज सईद चालीसा’ जैसे गीत गवाए जा रहे हैं ताकि दिखाया जा सके कि वहां आतंकवादी ही असली ‘हीरो’ हैं।
 


स्कूलों में गूंजे आतंकी के गीत 
लश्कर-ए-तैयबा ने बच्चों का ब्रेनवॉश करने का नया तरीका निकाल लिया है। एक वायरल वीडियो में लश्कर का आतंकवादी आमिर जिया और एक और कमांडर बच्चों को हाफिज सईद की शान में गीत सिखा रहे हैं  जिसमें हाफिज को ‘फरिश्ता’ बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वह सितारा बनकर चमकेगा। ये गाने पाकिस्तान के स्कूलों और सेना से जुड़े संस्थानों में खुलेआम गाए जा रहे हैं।
 

भारत आसमान छू रहा 
भारत जहां चांद और सूरज पर अपनी इबारत लिख रहा है, वही पाकिस्तान दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की शान में कसीदे पढ़वा रहा है। यह साफ दिखाता है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना पर किसका असली कंट्रोल है । जनता के टैक्स के पैसे से चलने वाले स्कूल हों या रक्षा संस्थान, सब जगह लश्कर जैसे गुटों का दखल साफ दिख रहा है।

 

क्यों कर रहा यह ड्रामा? 
लश्कर यह साबित करना चाहता है कि पाकिस्तान सरकार कुछ भी कह ले, हाफिज सईद जैसे आतंकियों को कोई छू भी नहीं सकता। जो संगठन खुद को देश से बड़ा मानता हो, उसके आगे पाकिस्तान सरकार की हालत कितनी बेबस है   ये गाने उसी की एक झलक हैं।

   

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!