World Cup 2023 Final: LIVE मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, कोहली के गले लिपटा फिलिस्तीनी फैन

Edited By Updated: 19 Nov, 2023 04:07 PM

palestine fan hugged virat kohli during the ongoing match

विश्व कप फाइनल 2023 के मैच में एक अद्भूत चीज देखनें को मिली है। आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के दौरान विराट कोहली के फैंस मैदान में घुस गए। यह फैंस फ़िलिस्तीन समर्थक के रूप में...

नेशनल डेस्क: विश्व कप फाइनल 2023 के मैच में एक अद्भूत चीज देखनें को मिली है। आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के दौरान विराट कोहली के फैंस मैदान में घुस गए। यह फैंस फ़िलिस्तीन समर्थक के रूप में दिखा उस फैन की वजह से फाइनल में रुकावट आई और अब खेल दोबारा शुरू हो गया है। फिल्हाल, इंडिया के तीन दिग्गज बल्लेबाज आउट हो चुके है, इस समय पिच पर विराट कोहली और केएल राहुल बैटिंग कर हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण पुलिस ने उस प्रशंसक को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अफसरों ने अनडीआरएफ की टीमों के साथ साथ चेतक कमांडो की टीम भी तैनात की है. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है और दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है।

PunjabKesari

वर्डकप मैच में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मुकाबले की सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस के अलावा RAF और NDRF की टुकड़ियों को तैनात किया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटलों और स्टेडियम की सुरक्षा में लगाया गया है। बम डिसपोजल स्कॉड की दस टीमों को भी एक्टिव रहने को कहा गया है।

PunjabKesari

इस तरह चल रही भारत की बेटिंग

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल (04) और श्रेयस अय्यर (04) के विकेट गंवाए। अपडेट के समय विराट कोहली 32 जबकि लोकेश राहुल आठ रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया। कप्तान रोहित शर्मा (47) ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!