Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Jan, 2026 01:01 PM

महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां प्यार, शक और हिंसा ने एक हंसते-खेलते रिश्ते का दर्दनाक अंत कर दिया। यहां एक समलैंगिक (Same-Sex) रिश्ते में रह रहे दो युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की हत्या कर...
नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां प्यार, शक और हिंसा ने एक हंसते-खेलते रिश्ते का दर्दनाक अंत कर दिया। यहां एक समलैंगिक (Same-Sex) रिश्ते में रह रहे दो युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन साल का रिश्ता और शक की दीवार
पुलिस जांच के अनुसार मृतक और आरोपी युवक पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शुरुआत में सब कुछ ठीक था लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बीच दूरियां आने लगी थीं। आरोपी को अपने पार्टनर पर बेवफाई का शक था। उसे लगता था कि उसका साथी किसी और के संपर्क में है। इसी शक को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होने लगी थी। शनिवार रात को यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: Kanpur: गंगा किनारे मिली 5 फीट लंबी मृत Dolphin, मची सनसनी
वारदात और पुलिस की कार्रवाई
विवाद के दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने अपने साथी पर घातक हथियार से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआत में इसे एक सामान्य अपराध माना जा रहा था लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की और आसपास के लोगों व कॉल रिकॉर्ड्स को खंगाला तो लिव-इन और समलैंगिक रिश्ते की बात सामने आई।
क्या कहती है पुलिस?
अकोला पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य साक्ष्य जुटा रही है ताकि आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जा सके। यह घटना समाज में लिव-इन रिश्तों और उनमें बढ़ते मानसिक तनाव की ओर भी इशारा करती है।