Perplexity CEO की चेतावनी! फोन में भूलकर भी ना करें यह ऐप इंस्टॉल, वरना हो सकता है आपकी Privacy को खतरा

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 05:42 PM

perplexity ceo warning don t install this app on your phone

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप Perplexity के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक ज़रूरी और गंभीर चेतावनी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को एक 'फेक ऐप' से दूर रहने की सलाह दी है। यह...

नेशनल डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप Perplexity के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक ज़रूरी और गंभीर चेतावनी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को एक 'फेक ऐप' से दूर रहने की सलाह दी है। यह नकली ऐप आपके स्मार्टफोन में सेंधमारी करके बैंक खाता तक खाली कर सकता है। आइए जानते हैं कि कौन सा है ये ऐप और आपको इससे कैसे खतरा हो सकता है?

ये भी पढ़ें- EPFO Rule Change: PF खाता धारक ध्यान दें! 25% पैसा हमेशा के लिए होगा लॉक? जानिए नए नियम पर क्यों हो रहा हंगामा!

 

Comet App से रहें सावधान-

iOS के ऐप स्टोर पर अभी मौजूद Comet App फेक और स्पैम है। यह ऐप Perplexity की तरफ से नहीं है। जब AI स्टार्टअप इस ऐप को जारी करेगा या प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराएगा, तो आपको सीधी जानकारी दी जाएगी।"

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर झूठी उम्र बताना अब पड़ेगा महंगा! Meta की नई सेटिंग, अब 18+ दिखाने वालों पर भी कसेगी शिकंजा

 

'Comet' को लेकर बाजार में चर्चा

यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब Perplexity के आगामी AI ब्राउजर 'Comet' को लेकर टेक्नोलॉजी मार्केट में काफी चर्चा है। अरविंद श्रीनिवास पहले ही इस ऐप को टीज कर चुके हैं और दावा किया है कि Comet पहली बार Apple के डिफॉल्ट ब्राउज़र Safari को कड़ी टक्कर देगा। कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में बताया था कि वह Comet के iOS वर्जन पर काम कर रही है। यह ऐप पहले ही Android प्लेटफॉर्म पर सफल रहा है। Comet ब्राउजिंग को स्मार्ट बनाने का दावा करता है, जिससे यूजर्स कम समय में आसानी से सर्च रिजल्ट तक पहुँच सकते हैं।

स्पैम ऐप्स के खतरे

सीईओ श्रीनिवास ने यूजर्स को याद दिलाया कि ऐसे स्पैम ऐप्स बेहद खतरनाक हो सकते हैं। ये ऐप आपकी प्राइवेसी और मोबाइल डेटा के लिए खतरा हैं। ये ऐप बैंक खाते में सेंधमारी कर सकते हैं। आपके OTP और अन्य लॉगिन डिटेल्स को एक्सेस करके पासवर्ड चोरी कर सकते हैं। इससे आपकी वित्तीय जानकारी खतरे में पड़ सकती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!