Plane Windshield Crack: 76 यात्रियों से भरे विमान की विंडशील्ड टूटी, लैंडिंग से ठीक पहले बड़ा खतरा

Edited By Updated: 11 Oct, 2025 10:21 AM

plane madurai windshield crack pilot landing passengers air traffic contro

एक बड़ा हवाई हादसा उस समय टल गया जब एक निजी एयरलाइन की फ्लाइट के पायलट ने लैंडिंग से ठीक पहले विमान की विंडशील्ड में दरार देख ली। यह घटना उस वक्त हुई जब विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने की तैयारी कर रहा था, और उसमें 76 यात्री सवार थे।

नेशनल डेस्क: एक बड़ा हवाई हादसा उस समय टल गया जब एक निजी एयरलाइन की फ्लाइट के पायलट ने लैंडिंग से ठीक पहले विमान की विंडशील्ड में दरार देख ली। यह घटना उस वक्त हुई जब विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने की तैयारी कर रहा था, और उसमें 76 यात्री सवार थे।

लैंडिंग से चंद मिनट पहले हुआ खुलासा
शनिवार को मदुरई से चेन्नई के लिए रवाना हुए इस विमान ने उड़ान तो सामान्य रूप से भरी थी, लेकिन जैसे-जैसे विमान लैंडिंग के करीब पहुंचा, पायलट की नजर कॉकपिट के सामने की विंडशील्ड पर पड़ी, जो दरकी हुई दिखाई दी। पायलट ने बिना समय गंवाए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद ATC की मदद से विमान को सुरक्षित लैंड करवाया गया।

ATC और क्रू की सजगता ने टाला संकट
जानकारी मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने आपात प्रोटोकॉल एक्टिव किया और ग्राउंड स्टाफ अलर्ट पर आ गए। प्लेन की सावधानीपूर्वक लैंडिंग कराई गई, और विमान जैसे ही रनवे पर रुका, यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, और किसी तरह की चोट या नुकसान की सूचना नहीं मिली।

विंडशील्ड बदलने के बाद भी नहीं भरी दोबारा उड़ान
फ्लाइट की वापसी मदुरई के लिए प्रस्तावित थी, लेकिन तकनीकी जांच और सुरक्षा कारणों से उस उड़ान को रद्द कर दिया गया। विमान की विंडशील्ड बदली गई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह टूट कैसे गई। एयरलाइन की ओर से तकनीकी टीम द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!