PM मोदी ने दिखाई देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, जानें कहां से कहां तक चलेगी ये ट्रेन?

Edited By Yaspal,Updated: 01 Apr, 2023 04:42 PM

pm modi flagged off the country s 11th vande bharat express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए इंदौर की घटना पर शोक जताया। मध्य प्रदेश को पहली और देश को 11वीं सेमी हाइस्पीड ट्रेन मिली है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन तक जाएगी। करीब 700 किमी की दूरी को यह ट्रेन साढ़े सात घंटे में तय करेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बजाय हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलेगी तथा इसे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर और आगरा छावनी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली की बजाय हज़रत निजामुद्दीन से परिचालित करने से दिल्ली और भोपाल के बीच की 701 किलोमीटर की दूरी साढ़े सात घंटे में तय करेगी।

यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में करीब सवा घंटे कम समय में सफर तय करेगी। यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो आगरा से दिल्ली के बीच अपनी अधिकतम मान्य गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इससे पहले विभिन्न सेक्शनों में परिचालित होने वाली 10 वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़यिों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन को पहले केवल आगरा स्टापेज दिया जा रहा था लेकिन अब वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी और ग्वालियर में भी गाड़ी रुकेगी। इसके अलावा बीना जंक्शन और पलवल में तकनीकी हाल्ट दिया गया है। जानकारों के मुताबिक यह देश की यह 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ऐसी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी जो दिल्ली से आगरा सेक्शन पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ सकेगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार उद्घाटन यात्रा में ट्रेन अपने नियमित ठहराव वाले स्टेशनों के अलावा विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, दतिया, मुरैना, धौलपुर, राजा की मंडी, मथुरा, हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन रुकते हुए रात 11 बजे कर 50 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। नियमित समय सारणी के अनुसार 20171 डाउन ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह छह दिन चलेगी और सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति से रवाना हो कर 7.10 बजे बीना, 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, 9.48 बजे ग्वालियर, 11.25 बजे आगरा, 12.40 बजे पलवल और 13.10 बजे अंतिम गंतव्य हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

वापसी में 20172 अप ट्रेन हज़रत निजामुद्दीन से 14.40 बजे चल कर 15.10 बजे पलवल, 16.20 बजे आगरा, 17.45 बजे ग्वालियर, 19.03बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, 20.40 बजे बीना और 22.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। वंदे भारत का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में कुछ अधिक होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इनमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!