Independence Day 2025: आजादी के मौके पर PM मोदी के 11 बड़े ऐलान, लाल किले से रखी योजनाओं की नींव

Edited By Updated: 15 Aug, 2025 03:50 PM

pm modi made 13 big announcements on the occasion of independence day

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने विकास, सुरक्षा, तकनीकी आत्मनिर्भरता और युवाओं के भविष्य जैसे कई अहम मुद्दों पर बात रखी। उन्होंने कहा कि यह आजादी का महापर्व 140 करोड़ देशवासियों...

नेशनल डेस्क : स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने विकास, सुरक्षा, तकनीकी आत्मनिर्भरता और युवाओं के भविष्य जैसे कई अहम मुद्दों पर बात रखी। उन्होंने कहा कि यह आजादी का महापर्व 140 करोड़ देशवासियों के संकल्पों का पर्व है और हर नागरिक को इसमें योगदान देना होगा।

यह भी पढ़ें - शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता ने किया राष्ट्रगान का अपमान, अब जमकर हो रही ट्रोल, देखें वीडियो

युवाओं के लिए बड़ा ऐलान

  • पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' शुरू करने की घोषणा की।
  • योजना की लागत: 1 लाख करोड़ रुपये
  • लाभ: प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक मदद।
  • यह पहली बार होगा जब सरकार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों को सीधा आर्थिक लाभ देगी।

ऊर्जा और तकनीक में आत्मनिर्भरता

  • पिछले 11 साल में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ी।
  • हाइड्रोपावर और ग्रीन हाइड्रोजन में बड़े निवेश।
  • 10 नए परमाणु रिएक्टर काम कर रहे हैं, 2047 तक न्यूक्लियर क्षमता को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य।

क्रिटिकल मिनरल मिशन

  • रक्षा, तकनीक और चिकित्सा के लिए जरूरी खनिजों की खोज 1,200 से अधिक स्थानों पर जारी।

भारत का अपना स्पेस स्टेशन

  • 2047 तक भारत का अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य।
  • 'मेड इन इंडिया जेट इंजन' बनाने का आह्वान।

ऑपरेशन सिंदूर

  • पीएम मोदी ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की।
  • बताया कि सेना को खुली छूट दी गई थी।
  • दुश्मन के इलाके में घुसकर आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए, जिससे पाकिस्तान में हलचल मच गई।

क्लीन एनर्जी और समुद्र मंथन मिशन

  • 2030 का क्लीन एनर्जी लक्ष्य 2025 में ही पूरा होने का दावा।
  • समुद्र मंथन मिशन से तेल और गैस भंडार की खोज जारी।

फर्टिलाइजर में आत्मनिर्भरता

  • युवाओं और उद्योग जगत से अपना खाद (फर्टिलाइजर) बनाने की अपील।
  • विदेशी निर्भरता खत्म करने का संकल्प।

मिशन सुदर्शन चक्र

  • युद्ध तकनीक को और आधुनिक बनाने और देश की सुरक्षा को मजबूत करने का ऐलान।

भाषाओं का विकास

  • सभी भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने और विज्ञान-तकनीक में उनका योगदान बढ़ाने पर जोर।

मोटापे पर चेतावनी

  • मोटापा एक बढ़ता हुआ संकट है, हर तीसरा व्यक्ति प्रभावित हो सकता है।
  • तेल के इस्तेमाल में 10% कमी करने की सलाह।

पिछड़े क्षेत्रों का विकास

  • पूर्वी भारत सहित पिछड़े जिलों और ब्लॉकों के लिए विशेष विकास योजनाएं।

अर्थव्यवस्था और GST रिफॉर्म

  • इस दिवाली से नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म लागू होंगे, खासतौर पर MSMEs सेक्टर को लाभ।
  • महंगाई नियंत्रण में है, विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत है, और भारत की वैश्विक स्तर पर सराहना हो रही है।

सिंधु समझौते पर रुख

  • भारत अपने हक का पानी देश के किसानों के लिए इस्तेमाल करेगा।
  • कड़ा संदेश: 'खून और पानी साथ नहीं बह सकता।'

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!