PM मोदी करेंगे बीकानेर का दौरा, राजस्थान को मिलेगी ₹26,000 करोड़ से अधिक की सौगात

Edited By Updated: 20 May, 2025 04:19 PM

pm modi will visit bikaner rajasthan will get gift of more than  26 000 crore

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर का दौरा करेंगे, जहाँ वे रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा राजस्थान में बुनियादी ढांचे...

नेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर का दौरा करेंगे, जहाँ वे रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा राजस्थान में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

रेलवे का होगा कायाकल्प

देश में रेल अवसंरचना को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत प्रधानमंत्री 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में ₹1,100 करोड़ से अधिक की लागत से पुनर्विकसित 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें से राजस्थान का देशनोक रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। देशनोक स्टेशन को मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित होकर मेहराबों और स्तंभों पर विशेष ध्यान देते हुए फिर से बनाया गया है, जो करणी माता मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सेवा प्रदान करता है।

प्रधानमंत्री बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त वे चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला रखेंगे और कई महत्वपूर्ण रेल लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइनें शामिल हैं। भारतीय रेलवे 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे रेल परिचालन अधिक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल बनेगा।

सड़क और ऊर्जा क्षेत्र को भी मिलेगी मजबूती

राजस्थान में सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री तीन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। वे राजस्थान में 7 सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे राज्य में आवागमन और बेहतर होगा। सभी के लिए बिजली तथा हरित और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री बीकानेर और नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं सहित बिजली परियोजनाओं और पारेषण प्रणालियों की आधारशिला रखेंगे।

राजस्थान के समग्र विकास पर जोर

प्रधानमंत्री राजस्थान में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। देशनोक में प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री के इस बीकानेर दौरे से राजस्थान को ₹26,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी, जो राज्य के समग्र विकास को गति प्रदान करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!