PoK बोलेगा- मैं भारत हूं…राजनाथ सिंह की इस बात से पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची

Edited By Updated: 29 May, 2025 10:11 PM

pok will say i am india rajnath singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 29 मई 2025 को दिल्ली में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के 'बिजनेस समिट' में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लोगों को भारतीय परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब वे भारत की मुख्यधारा में लौट...

नेशनल डेस्कः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 29 मई 2025 को दिल्ली में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के 'बिजनेस समिट' में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लोगों को भारतीय परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब वे भारत की मुख्यधारा में लौट आएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ वार्ता केवल आतंकवाद और PoK के मुद्दों पर ही होगी।


PoK के लोग हमारे अपने हैं: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा, "PoK के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि "हम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हमारे जो भाई आज भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हमसे अलग हैं, वे भी किसी न किसी दिन अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर, आत्मसम्मान के साथ भारत की मुख्यधारा में लौट आएंगे।" 


 'मेक-इन-इंडिया' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

रक्षा मंत्री ने 'मेक-इन-इंडिया' पहल को राष्ट्रीय सुरक्षा का आवश्यक घटक बताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी प्रणालियों के उपयोग ने यह साबित कर दिया है कि भारत में दुश्मन के किसी भी कवच को भेदने की ताकत है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत का रक्षा निर्यात पिछले दस वर्षों में ₹2,000 करोड़ से बढ़कर ₹21,000 करोड़ हो गया है, और 2025-26 तक इसे ₹30,000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है। 


एएमसीए: भारत का स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान

रक्षा मंत्री ने भारत के पहले स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान 'एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट' (AMCA) के विकास की घोषणा की। यह परियोजना 'मेक-इन-इंडिया' पहल के तहत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। AMCA परियोजना के तहत पांच प्रोटोटाइप विकसित किए जाएंगे, और इसके बाद श्रृंखलाबद्ध उत्पादन किया जाएगा।


रक्षा निर्यात में अभूतपूर्व वृद्धि

रक्षा मंत्री ने बताया कि भारत का रक्षा निर्यात पिछले दस वर्षों में ₹2,000 करोड़ से बढ़कर ₹21,000 करोड़ हो गया है, और 2025-26 तक इसे ₹30,000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब केवल लड़ाकू विमान या मिसाइल प्रणाली ही नहीं, बल्कि नए जमाने की युद्ध तकनीक की भी तैयारी कर रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इन बयानों से यह स्पष्ट होता है कि भारत अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए 'मेक-इन-इंडिया' पहल को प्राथमिकता दे रहा है और PoK के लोगों को भारतीय परिवार का हिस्सा मानते हुए उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!