श्रीलंका की सहायता के लिए राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने वित्त मंत्री सीतारमण की तारीफों के बांधे पुल

Edited By Tanuja,Updated: 09 Mar, 2023 10:58 AM

president wickremesinghe praises fm sitharaman

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को मौजूदा आर्थिक संकट के दौरान देश को बहुत आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भारत की वित्त...

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को मौजूदा आर्थिक संकट के दौरान देश को बहुत आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित तीन महिला नेताओं की सराहना की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यहां एक राजकीय समारोह को संबोधित करते हुए विक्रमसिंघे ने कहा कि कई लोगों ने श्रीलंका को सहायता प्रदान की है, लेकिन इस क्षेत्र में तीन महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल और इस साल के महिला दिवस के बीच, इस देश में एक बड़ा परिवर्तन हुआ।

 

पहला कारण हमारी अर्थव्यवस्था का संकटग्रस्त होना था। हम पीछे मुड़कर देखें तो, हम उन तीन महिलाओं को देखते हैं, जो हमारी सहायता के लिए आगे आईं।'' राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं उनका विशेष उल्लेख करना चाहता हूं। इनमें सबसे प्रमुख भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और कैबिनेट के साथ चर्चा की और अप्रैल में हमें तीन अरब डॉलर का ऋण देने का निर्णय लिया। यह तब हुआ जब हमने अपने दिवालियापन की घोषणा कर दी थी।'' विक्रमसिंघे ने अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जिवा की भी प्रशंसा की।  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!