Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Jun, 2025 10:26 PM

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने गुजरात और पंजाब की उपचुनाव सीटों पर पार्टी की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक करार दिया और इसे देश में ईमानदारी की राजनीति की नई लहर का प्रतीक बताया।
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने गुजरात और पंजाब की उपचुनाव सीटों पर पार्टी की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक करार दिया और इसे देश में ईमानदारी की राजनीति की नई लहर का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि विसावदर और लुधियाना पश्चिम की जनता ने यह साफ संकेत दे दिया है कि अब देश के लोग पारंपरिक झूठी और अवसरवादी राजनीति से तंग आ चुके हैं और आम आदमी पार्टी को ही बदलाव का असली विकल्प मानते हैं।
उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर आम आदमी पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने अंतर से जीत मिली है, जो यह बताता है कि पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पंजाब की जनता ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि उन्हें भगवंत मान सरकार पर पूरा भरोसा है। वहां लोगों ने 2022 से भी ज़्यादा समर्थन देकर यह स्पष्ट कर दिया कि “काम की राजनीति” को वे ही सराहते हैं। पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति अभियान, रोज़गार और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर जो ठोस काम हुआ है, वही जनता की जीत का कारण बना है।
गुजरात को लेकर अनुराग ढांडा ने कहा कि वहां अब लोग बीजेपी के झूठे वादों और कुशासन से बुरी तरह ऊब चुके हैं। जनता ने विसावदर में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को नकार दिया और आम आदमी पार्टी को स्पष्ट समर्थन दिया। कांग्रेस ने वहाँ जानबूझकर हल्का उम्मीदवार उतारा ताकि बीजेपी को फायदा हो सके, लेकिन जनता ने उनकी यह अंदरूनी मिलीभगत को भी पूरी तरह समझ लिया और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को शानदार जीत दिलाई।
उन्होने कहा कि इन दोनों उपचुनावों में बीजेपी और कांग्रेस की असलियत खुलकर सामने आ गई है। दोनों पार्टियाँ एक ही एजेंडे पर चल रही हैं – “AAP को रोकने का एजेंडा।” लेकिन देश की जनता अब बहुत समझदार हो चुकी है। लोग देख चुके हैं कि कौन उनके लिए बिजली-पानी-स्वास्थ्य जैसी ज़रूरी सेवाओं पर काम करता है और कौन केवल नफरत और जुमलों की राजनीति करता है।
उन्होंने कहा कि यह जीत केवल दो सीटों की नहीं, बल्कि एक सोच की जीत है। यह भरोसे की जीत है। यह उन लाखों करोड़ों लोगों की उम्मीदों की जीत है जो इस देश में सच्चाई, ईमानदारी और मेहनत की राजनीति चाहते हैं। यह जीत इस बात का प्रमाण है कि आने वाले वक्त में आम आदमी पार्टी न केवल राज्यों में, बल्कि देशभर में मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी।
अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की यह जीत उन लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत और ईमानदार राजनीति की स्वीकार्यता का परिणाम है। अब देश बदलाव की ओर बढ़ चुका है, और इस बदलाव की अगुवाई आम आदमी पार्टी कर रही है।