Edited By Yaspal, Updated: 26 Jan, 2022 07:58 AM

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने मुक्तसर से करन कौर बरार, फिरोजपुर ग्रामीण से अंशू बांगर, साहनेवाल से विक्रम बाजवा, नकोदर से डॉ. नवजोत सिंह ढैया टिकट...
नेशनल डेस्कः पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। फजिल्का से देविंदर गुबाया, गुरु हर सहाय से विजय कालरा, साहनेवाल से विक्रम बाजवा, कोटकापुर से अजयपाल सिंह संधू को उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब में कांग्रेस 117 में से 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी थी। वहीं 31 उम्मीदवारों के नाम पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सहमति नहीं बनने के कारण देरी हो रही थी।

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है और एक फरवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार फरवरी होगी। राज्य में आठ जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।