ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी बनाम केंद्र, 'पाक को चेतावनी' पर गरमाई सियासत

Edited By Updated: 17 May, 2025 08:35 PM

rahul gandhi vs centre over operation sindoor

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है। इस बार मुद्दा है ऑपरेशन सिंदूर और उसमें पाकिस्तान को दी गई "सूचना"। शनिवार को राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो साझा किया

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है। इस बार मुद्दा है ऑपरेशन सिंदूर और उसमें पाकिस्तान को दी गई "सूचना"। शनिवार को राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो साझा किया, जिसमें जयशंकर यह कहते नजर आए कि ऑपरेशन की शुरुआत में भारत ने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हमला आतंकी ढांचे पर है न कि सेना पर। राहुल गांधी ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी और पूछा – “हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना किसने अधिकृत किया? यह तो एक राष्ट्रीय अपराध है।” उन्होंने ये भी जानना चाहा कि इस कार्रवाई में हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए।

केंद्र का पलटवार: "बयान को गलत तरीके से पेश किया गया"

राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक घंटे के भीतर प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक रिपोर्ट शेयर करते हुए राहुल गांधी पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगाया। PIB ने स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री का बयान ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद दिए गए संदेश से जुड़ा था, न कि ऑपरेशन शुरू होने से पहले पाकिस्तान को कोई जानकारी देने से। विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करते हुए कहा – “विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने शुरुआत में ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी, जिसका अर्थ ऑपरेशन की शुरुआत के 'प्रारंभिक चरण' से था। इसे 'ऑपरेशन से पहले' बताना पूरी तरह गलत है।”

जयशंकर ने क्या कहा था?

वीडियो में विदेश मंत्री एस जयशंकर कहते हैं: “ऑपरेशन की शुरुआत में, हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकवादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं, सेना पर नहीं। सेना के पास इसमें हस्तक्षेप न करने और बाहर खड़े रहने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने उस अच्छी सलाह को नहीं माना।” यही बात राहुल गांधी ने मुद्दा बना दी, जबकि सरकार का कहना है कि इसका अर्थ ऑपरेशन शुरू होने के बाद की स्थिति में पाकिस्तान को चेतावनी देना था।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया एक बड़ा सैन्य अभियान था। उस आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 से ज्यादा स्थानों पर जबरदस्त हवाई और मिसाइल हमले किए। इसमें दो खास ठिकाने शामिल थे:

  • मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय

  • बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना

पाकिस्तान का जवाब और भारत की प्रतिक्रिया

हमले के बाद पाकिस्तान ने तीन दिन तक भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें असफल कर दिया। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों को ध्वस्त किया। लाहौर के पास स्थित रडार और मिसाइल सिस्टम को नष्ट किया गया फिर हमला हुआ नूर खान एयरबेस (जिसे चकलाला एयरबेस भी कहते हैं) पर, जो पाकिस्तान का एक अहम सैन्य अड्डा है।

पाकिस्तान ने मांगा युद्ध विराम

जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने आखिरकार पिछले शनिवार को युद्ध विराम की मांग की। भारत ने शांति के लिए हामी भर दी, लेकिन साथ ही यह साफ कर दिया कि “अगर भारत पर कोई आतंकी हमला हुआ, तो जवाब अब पहले से कहीं ज्यादा तेज़ और निर्णायक होगा।”

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!