2000 में होता था सौदा! 6 महिलाओं संग पति-पत्नी का चलता था 'वो वाला' खेल, फिर मौके से कंडोम के पैकेट और...

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 04:25 PM

raids on a spa centre in delhi s paharganj 6 women rescued

दिल्ली पुलिस को टेक्नोलॉजी-आधारित ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता मिली है। Say Help ऐप से मिले एक अलर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में चल रहे एक देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में 6 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है...

नेशनल डेस्क। दिल्ली पुलिस को टेक्नोलॉजी-आधारित ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता मिली है। Say Help ऐप से मिले एक अलर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में चल रहे एक देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में 6 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है और संदिग्ध गतिविधियों के चलते स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है।

Say Help ऐप ने दिया अलर्ट

30 और 31 अक्टूबर की दरमियानी रात को पुलिस को Say Help ऐप पर पहाड़गंज इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियों का अलर्ट मिला। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वालसन के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ टीम और ऐप की मॉनिटरिंग यूनिट तुरंत हरकत में आ गई। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि नबी करीम में होटल टुडे के पास स्थित गैलेक्सी स्पा में देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियां चल रही थीं।

डिकॉय ग्राहक और छापेमारी

पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने एक डिकॉय ग्राहक (नकली ग्राहक) तैयार किया जिसे 2000 रुपये के मार्क किए गए नोट देकर स्पा सेंटर भेजा गया। शाम करीब 7 बजकर 25 मिनट पर डिकॉय ग्राहक ने वॉट्सएप मिस्ड कॉल के ज़रिए सिग्नल दिया। सिग्नल मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारा।

 

यह भी पढ़ें: भाई को शराब पिलाकर भेजता था काम पर, पीछे से घर में आकर भाभी के साथ करता शर्मनाक काम, फिर अश्लील तस्वीरें...

 

मुख्य आरोपी 'लेडी K' गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां छह महिलाएं और एक महिला रिसेप्शनिस्ट देह व्यापार में शामिल मिलीं। मौके से ₹2,000 नकद (मार्क किए हुए नोट) और तीन पैकेट कंडोम बरामद किए गए। इस पूरे रैकेट की मुख्य आरोपी महिला की पहचान 36 वर्षीय 'लेडी K' के रूप में हुई है जो पहाड़गंज की ही रहने वाली है। लेडी K ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यह रैकेट अपने पति के साथ मिलकर चला रही थी।

 

यह भी पढ़ें: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें अलविदा! मुल्तानी मिट्टी में बस मिलाएं ये तेल, चेहरे पर आ जाएगा चांद जैसा ग्लो

 

टेक्नोलॉजी और सुरक्षा का गठजोड़

दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई को महिलाओं की सुरक्षा और मानव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे टेक्नोलॉजी-आधारित ऑपरेशन का हिस्सा बताया है। रेस्क्यू की गई छह महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। ये महिलाएं दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश की हैं।

Say Help ऐप की भूमिका 

AI और GPS ट्रैकिंग से लैस 'Say Help' ऐप ने इस ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभाई। यह ऐप महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना वॉयस-एक्टिवेटेड इमरजेंसी प्लेटफॉर्म है जो किसी भी खतरे की 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!