IMD Alert: राजस्थान और उत्तर भारत के इन 6 राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट जारी

Edited By Updated: 24 Jan, 2026 04:11 PM

rajasthan weather mount abu weather deep freezer north india yellow alert

राजस्थान का स्वर्ग कहा जाने वाला माउंट आबू इस समय किसी 'डीप फ्रीजर' में तब्दील हो गया है। आमतौर पर बसंत पंचमी की दस्तक के साथ ही फिजाओं में गर्माहट घुलने लगती है, लेकिन इस बार कुदरत ने उलटा दांव खेल दिया है। पिछले 72 घंटों में यहां पारे ने ऐसी गोता...

नेशनल डेस्क: राजस्थान का स्वर्ग कहा जाने वाला माउंट आबू इस समय किसी 'डीप फ्रीजर' में तब्दील हो गया है। आमतौर पर बसंत पंचमी की दस्तक के साथ ही फिजाओं में गर्माहट घुलने लगती है, लेकिन इस बार कुदरत ने उलटा दांव खेल दिया है। पिछले 72 घंटों में यहां पारे ने ऐसी गोता लगाई है कि रेगिस्तानी राज्य का यह हिस्सा अब बर्फीले कश्मीर जैसा नजर आ रहा है।

माइनस 7 डिग्री: जम गया माउंट आबू

मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों ने सबको चौंका दिया है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर -7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। यह इस सर्दी का अब तक का सबसे निचला स्तर है। कड़ाके की इस ठंड ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।

नजारा: घास पर पाला, तालाबों पर कांच जैसी बर्फ

हिल स्टेशन की वादियों में आज का दृश्य देखने लायक था:-

  • बर्फीली परतें: छोटे जलाशयों और पानी के कुंडों पर बर्फ की इतनी मोटी चादर जम गई है कि वह किसी फ्रीजर की ट्रे जैसी नजर आ रही है।

  • सफेद चादर: घास के मैदानों और पेड़ों की पत्तियों पर ओस की बूंदें पाले के रूप में जम गई हैं, जिससे पूरा इलाका चांदी की तरह चमक रहा है।

  • अलाव का सहारा: सूरज निकलने के घंटों बाद भी लोग सड़कों के किनारे आग जलाकर ठिठुरन कम करने की कोशिश करते दिखे।

पर्यटक हैरान, कुदरत का बदला मिजाज

देशभर से घूमने आए सैलानियों के लिए यह अनुभव किसी रोमांच से कम नहीं है, लेकिन ठंड की तीव्रता ने उन्हें भी ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। बसंत के आगमन के समय ऐसी 'हड्डियां कंपाने' वाली सर्दी की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। भारी ऊनी कपड़ों और गर्म चाय के प्यालों के बावजूद लोग थरथराते नजर आए।

उत्तर भारत के लिए 'येलो अलर्ट'

माउंट आबू की इस बर्फीली लहर का असर केवल राजस्थान तक सीमित नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से के लिए चेतावनी जारी की है:

  • प्रभावित राज्य: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश।

  • कोहरे का कहर: इन राज्यों में आने वाले दिनों में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है।

  • सावधानी की अपील: विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी करते हुए लोगों को घरों में रहने और यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!