Road Accident: मातम में बदलीं शादी की खुशियां, भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 की मौत

Edited By Updated: 11 Jun, 2025 09:14 AM

road accident in rajasthan 5 killed including bride and groom

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण इलाके स्थित जमवारामगढ़ क्षेत्र में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित पाँच लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे-148 पर रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबांस गाँव के पास...

नेशनल डेस्क। राजस्थान के जयपुर ग्रामीण इलाके स्थित जमवारामगढ़ क्षेत्र में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित पाँच लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे-148 पर रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबांस गाँव के पास हुआ जहाँ एक सवारी गाड़ी और कैंटर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के समय सवारी गाड़ी में बैठे ज़्यादातर लोग सो रहे थे.


विवाह समारोह से लौट रहे थे यात्री, कैंटर की तेज रफ्तार बनी काल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी में करीब 14 से 15 लोग सवार थे जो सभी मध्य प्रदेश से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. गाड़ी में नवविवाहित जोड़ा, उनके परिजन और रिश्तेदार मौजूद थे. जैसे ही सवारी गाड़ी भटकाबांस गाँव के समीप पहुँची सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उसे भीषण टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.


 

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: इन 7 राज्यों में तेज़ हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

 

मौके पर ही पाँच की मौत, कई घायल

इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पाँच लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अलावा तीन अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुँची. सभी घायलों को तुरंत जयपुर के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रायसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को बहाल किया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा कैंटर की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ. हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

इस घटना से शादी की खुशियाँ मातम में बदल गईं. मृतकों के गाँव में शोक की लहर है और पीड़ित परिवार की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!