प्रेमानंद महाराज की AI फोटो पर संतों का फूटा गुस्सा, कहा- ये ब्रज की पवित्र परंपराओं का अपमान है

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 01:04 PM

saints got angry on premanand maharaj s ai photo

मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई फोटो को लेकर संत समाज में भारी आक्रोश है। इस तस्वीर में प्रेमानंद महाराज, राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण को दिखाया गया है, जिसमें भगवान को भक्त की सेवा करते हुए दर्शाया गया है।

नेशनल डेस्क: मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई फोटो को लेकर संत समाज में भारी आक्रोश है। इस तस्वीर में प्रेमानंद महाराज, राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण को दिखाया गया है, जिसमें भगवान को भक्त की सेवा करते हुए दर्शाया गया है। ब्रज के संतों ने इसे ब्रज की परंपरा और श्रद्धा के विपरीत बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

संत समाज ने दी कड़ी चेतावनी

ब्रज के संतों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस तरह की छवि बनाना निंदनीय है और ब्रज की पवित्र परंपराओं का अपमान है। परिषद ने केली कुंज आश्रम प्रबंधन और प्रेमानंद महाराज के शिष्य परिकर को चेतावनी दी है। चेतावनी में कहा गया है कि यदि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया तो साधु समाज स्वयं इस मुद्दे पर मोर्चा संभालेगा। यह दर्शाता है कि संत समाज इस मामले को कितनी गंभीरता से ले रहा है।

PunjabKesari

साइबर थाने में FIR दर्ज, पुलिस कर रही जांच

अच्छी खबर यह है कि वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज के शिष्य गौतम चिलाना ने साइबर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने इस फेक फोटो के सामने आने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस तस्वीर से संतों और भक्तों दोनों में ही गहरी नाराजगी है। प्रेमानंद महाराज के ट्रस्ट ने भी एक एडवाइजरी जारी कर भक्तों को ऐसी तस्वीरों और वीडियो से सतर्क रहने को कहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी मांगकर आरोपी की तलाश कर रही है।

बांके बिहारी मंदिर न्यास गठन का भी विरोध

इसी बैठक में संतों ने बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित न्यास गठन का भी कड़ा विरोध किया। परिषद के उपाध्यक्ष महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने इस न्यास को सेवायतों के पारंपरिक अधिकारों का हनन बताया है। महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज के अनुसार, संत समाज इस कदम को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि इस न्यास के गठन से मंदिर की व्यवस्थाओं पर बाहरी हस्तक्षेप बढ़ेगा, जो भक्तों और सेवायतों दोनों के लिए चिंता का विषय है। बैठक में महंत लाड़ली शरण दास महाराज, महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज, महंत हेमकांत शरण देवाचार्य, घमंड पीठाधीश्वर वेणु गोपाल दास महाराज, वंशीवट पीठाधीश्वर जयराम दास महाराज सहित कई प्रमुख संत-महंत उपस्थित रहे। संतों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे स्वयं मोर्चा संभालेंगे।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!