Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Jan, 2026 06:18 PM

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि यह...
नेशनल डेस्क: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देशों के पालन में लिया गया है। यह आदेश 9 जनवरी से प्रभावी है।
सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा आदेश
जारी निर्देशों के अनुसार नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड और अन्य सभी बोर्डों से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूल शामिल हैं।
आदेश का पालन करना अनिवार्य
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने साफ किया है कि सभी शिक्षण संस्थानों को आदेश का सख्ती से पालन करना होगा। निर्धारित अवधि के दौरान यदि कोई स्कूल खुला पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौसम का ताजा हाल
मौसम विभाग के अनुसार इस समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठिठुरन बनी हुई है। आने वाले चार से पांच दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इस सप्ताह बारिश के आसार नहीं हैं। दिन में धूप निकल सकती है, लेकिन सुबह और शाम ठंड का असर बना रहेगा।
तापमान में थोड़ी राहत
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को तापमान में करीब 3 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेज धूप निकलने से ठंड में कुछ राहत मिली है और कोहरे का प्रभाव भी पहले की तुलना में कम हुआ है, हालांकि ठंड से पूरी तरह निजात मिलने में अभी समय लग सकता है।