Schools Closed: इस राज्य के जिले में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल इतनी तारीख तक रहेंगे बंद

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 11:04 AM

schools in sambhal will remain closed from december 31 to january 14

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। छोटे बच्चों की सुरक्षा और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) की घोषणा कर दी गई...

Schools Closed : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। छोटे बच्चों की सुरक्षा और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) की घोषणा कर दी गई है।

कब से कब तक रहेगी छुट्टियां?

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अलका शर्मा ने आधिकारिक आदेश जारी करते हुए बताया कि जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालय 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। 15 जनवरी से स्कूल दोबारा अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।

आखिर क्यों लेना पड़ा यह फैसला?

प्रशासन के इस निर्णय के पीछे मुख्य रूप से दो बड़े कारण रहे हैं:

  1. कड़ाके की ठंड: सुबह के समय तापमान में भारी गिरावट के कारण छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही थीं।

  2. घटती उपस्थिति: ठंड के प्रकोप की वजह से स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति लगातार कम हो रही थी जिसे देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई।

परीक्षाओं का क्या होगा?

शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि हाल ही में हुई अर्द्धवार्षिक (Half-yearly) परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। इसलिए इन छुट्टियों से शैक्षणिक कार्य या रिजल्ट पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

घर पर भी जारी रहेगी पढ़ाई

छुट्टियों का मतलब केवल मौज-मस्ती नहीं है। बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक बच्चों को विंटर होमवर्क (गृहकार्य) दें ताकि उनकी पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और उनके खान-पान का विशेष ध्यान रखें ताकि वे बीमार न पड़ें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!