Edited By Hitesh,Updated: 17 Oct, 2021 03:18 PM

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को दिल्ली-तिरुपति मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ान को हरी झंडी दिखाई। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार एयरलाइन इस मार्ग पर 31 अक्टूबर तक सप्ताह में तीन बार और 31 अक्टूबर...
नेशनल डेस्क: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को दिल्ली-तिरुपति मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ान को हरी झंडी दिखाई। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार एयरलाइन इस मार्ग पर 31 अक्टूबर तक सप्ताह में तीन बार और 31 अक्टूबर से इस मार्ग पर एक सप्ताह में चार बार उड़ानों का परिचालन करेगी।
एयरलाइन की तिरुपति को हैदराबाद और पुणे से जोड़ने वाली सेवा पहले से ही मौजूद है।