Edited By Parveen Kumar,Updated: 19 May, 2023 07:55 PM

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (एसकेआईसीसी) में अगले सप्ताह प्रस्तावित जी20 कार्यसमूह की बैठक से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
नेशनल डेस्क: श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (एसकेआईसीसी) में अगले सप्ताह प्रस्तावित जी20 कार्यसमूह की बैठक से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ-साथ एनएसजी और मरीन कमांडो भी तैनात किए गए हैं।
मरीन कमांडो (एमएआरसीओएस, मार्कोस) ने बृहस्पतिवार को डल झील के पास स्थित बैठक स्थल वाले इलाके की सुरक्षा का जायजा लिया। इन कमांडो ने कई हाउसबोट की जांच की और शिकारे में डल झील के चक्कर लगाए। यह जी20 की बैठक से पहले सुरक्षा कवायद का हिस्सा था। कश्मीर जी20 पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक का 22 से 24 मई तक मेजबानी करेगा। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के कमांडो ने श्रीनगर के लाल चौक इलाके में सुरक्षा अभ्यास किया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर लाल चौक इलाके के होटलों की जांच की और वहां सुरक्षा सहित अन्य चीजों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि पूरी कश्मीर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।