S-400 ही नहीं, ये खतरनाक हथियार भी हैं भारत की एयर शील्ड का हिस्सा जो पाक के लिए किसी काल से कम नहीं

Edited By Updated: 13 May, 2025 03:11 PM

see the list of top air defense s of india

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी शिविरों को मिसाइल हमलों से ध्वस्त कर दिया है। इस कड़ी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान लगातार ड्रोन और...

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी शिविरों को मिसाइल हमलों से ध्वस्त कर दिया है। इस कड़ी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान लगातार ड्रोन और मिसाइलों से भारत को नुकसान पहुंचाने की नापाक कोशिश कर रहा है। हालांकि भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उनकी हर चाल को नाकाम कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में रूस से मिले S-400 डिफेंस सिस्टम की खूब तारीफ हो रही है लेकिन सच यह है कि भारत के पास ऐसे कई और भी शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं जो पाकिस्तान के लिए किसी काल से कम नहीं हैं। आइए जानते हैं भारत के उन अभेद्य सुरक्षा कवच के बारे में:

एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल शील्ड

भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है जिनके पास एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम मौजूद है जबकि पाकिस्तान के पास यह क्षमता नहीं है। भारत का मिसाइल डिफेंस सिस्टम दो स्तरों पर काम करता है:

➤ पृथ्वी एयर डिफेंस (PAD): यह सिस्टम लंबी दूरी से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को पृथ्वी के वायुमंडल के ऊपरी स्तर पर (लगभग 80 किमी की ऊंचाई पर) ही नष्ट करने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 300 से 2000 किमी तक है।

PunjabKesari

 

 

➤ एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD): यह सिस्टम कम दूरी से आने वाली मिसाइलों को रोकने के लिए बनाया गया है। यह सतह से लगभग 30 किमी की ऊंचाई पर दुश्मन के लक्ष्यों को तबाह कर सकता है और इसकी ऑपरेशनल रेंज 150 से 200 किमी तक है।

इनके अलावा भारत के पास अत्याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी है जिसकी मिसाइल रेंज 40 किमी से लेकर 400 किमी तक है और यह 600 किमी की दूरी तक दुश्मन के लक्ष्यों की पहचान कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा: पाक आर्मी के जनरल का ओसामा बिन लादेन से रिश्ता! पिता पर UN ने लगाया था बैन, जानिए वजह

 

शॉर्ट रेंज इंटरसेप्शन: पलक झपकते ही दुश्मन ढेर

भारत के पास कम दूरी के लक्ष्यों को भेदने के लिए भी कई बेहतरीन मिसाइल सिस्टम मौजूद हैं:

➤ बराक-8: यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल भारत और इजरायल के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई है। इसकी रेंज 70 किमी तक है और यह 16 किमी की ऊंचाई तक दुश्मन के लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और मिसाइलों को मार गिरा सकती है।

➤ आकाश: यह भारत द्वारा विकसित मध्यम दूरी का सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। DRDO द्वारा निर्मित आकाश मिसाइल की रेंज 4.5 किमी से 25 किमी तक है और यह 18 किमी की ऊंचाई तक दुश्मन के लक्ष्यों को नष्ट कर सकती है। इसका उन्नत वर्जन आकाश NG जल्द ही 70 किमी तक की रेंज के साथ आने वाला है।

PunjabKesari

 

➤ पेचोरा: यह सोवियत काल का मिसाइल सिस्टम आज भी कई देशों में इस्तेमाल होता है। यह कम रेंज और कम ऊंचाई पर उड़ रहे लक्ष्यों को निशाना बनाने में माहिर है। इसकी रेंज 35 किमी तक है और यह 59,000 फीट तक की ऊंचाई पर लक्ष्यों को ध्वस्त कर सकता है।

➤ SpyDer: यह इजरायल का हल्का, घातक और सटीक डिफेंस सिस्टम है। इसकी मदद से एयरक्राफ्ट, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर और ड्रोन जैसे लक्ष्यों को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। इसकी रेंज लगभग 15 किमी है जबकि इसके उन्नत वर्जन की रेंज 35 किमी तक हो सकती है।

इनके अतिरिक्त भारत के शस्त्रागार में कम दूरी तक मार करने वाले SAMAR (10-12 किमी रेंज), रूसी इग्ला-1एम (5 किमी रेंज), ओएसए-एके-एम (10 किमी रेंज) और रूसी मैन-पोर्टेबल इग्ला-एस (6 किमी रेंज) जैसे प्रभावी एयर डिफेंस सिस्टम भी मौजूद हैं।

कुल मिलाकर भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एक मजबूत और बहुस्तरीय सुरक्षा कवच है जो पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। यह 'लोहे की दीवार' आसमान से होने वाले हर खतरे से देश की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!